मनीष मंडल/न्यूज़11 भारत
गिरिडीह/डेस्क: बेंगाबाद प्रखंड के पूर्व प्रमुख रामप्रसाद यादव के 19 वर्षीय छोटे पुत्र का देर रात ईलाज के क्रम में गिरीडीह के एक निजी नर्सिंग होम में निधन हो गया. इनके निधन होने से पुरे प्रखंड क्षेत्र में शोक का लहर है वे धनबाद के एक पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्र थे. सरस्वती पूजा के मौके पर दो दिन पूर्व घर लौटे थे.अचानक देर शाम उनकी तबियत बिगड़ने लगा उसे इलाज के लिए बेंगाबाद के एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां स्थिति को गंभीर देखते हुए उसे गिरिडीह रेफर कर दिया गया. वहीं ईलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. अहले सुबह में पार्थिव शव को बेंगाबाद स्थित आवास के बाद पैतृक गांव पुर्री ले जाया गया जहां उसकी अंतिम संस्कार की गई. होनहार छात्र के निधन से परिजनों के ऊपर दुखो का पहाड़ टूट पड़ा. वहीं क्षेत्र में शोक की लहर है. सूचना मिलने के बाद जिप अध्यक्ष मुनिया देवी, मुखिया चंद्रकांत मंडल, देवेंद्र यादव यादव उर्फ देबु, पत्रकार राजेश पांडेय, अशोक शर्मा, रामविजय सिंह, जगन्नाथ प्रसाद मंडल, सुधीर रजवार, बजरंगी यादव, सहित बड़ी संख्या में शुभचिंतकों ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए परिजनों को ढाढस बंधाया.