Thursday, Feb 6 2025 | Time 01:58 Hrs(IST)
झारखंड » गिरिडीह


गांडेय प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में धूम-धाम से विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गई, पुलिस बल मुस्तैद दिखे

गांडेय प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में धूम-धाम से विद्या की देवी  मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गई, पुलिस बल मुस्तैद दिखे
भरत मंडल/न्यूज़11 भारत

गिरिडीह/डेस्क: गांडेय प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के विभिन्न गांवों विभिन्न विद्यालयों में सोमवार  को विद्या की देवी  माता सरस्वती की पूजा अर्चना धुम - धाम से की गई.  सोमवार  की सुबह से ही पूजा कमेटी के द्वारा पूजा की तैयारी  शुरू कर दी गई. सुबह के 9 बजे से ही पुरोहितों  के द्वारा पूजा शुरू कर  दी गई. यह पूजा विभिन्न  पंडालों  में शाम 4 बजे तक चलती रही . पुरोहितों  ने माता सरस्वती  की पूजा अर्चना विधि विधान से करवाई . पूजन के बाद विद्यार्थियों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया . शाम होने के बाद क्षेत्र के कई श्रद्धालु पूजा पंडाल पहुंचकर माता सरस्वती के दर्शन किए. 

 

सरस्वती पूजा को लेकर बाजारों में सुबह से ही चहल - पहल रही . विद्यार्थी वर्ग सुबह को  फल , कापी , कलम , पूजा की सामग्री की खरीदारी करते दिखे. गांडेय अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में भी माता सरस्वती की पूजा अर्चना की गई. सरस्वती पूजा को लेकर गांडेय ,अहिल्यापुर और  ताराटांड़ थाना  की पुलिस  बल  पूरी तरह  मुस्तैद रही. सभी पूजा पंडालों में पुलिस बल की तैनाती की गई.

 


 
अधिक खबरें
अनियंत्रित बोलेरो ने पूजा पंडाल में मारी टक्कर, 4 जख्मी, 2 की स्थिति गंभीर
फरवरी 04, 2025 | 04 Feb 2025 | 8:57 PM

गावां थाना क्षेत्र के सेरुआ में एक अनियंत्रित बोलेरो ने बिजली पोल में टक्कर मारते हुए सरस्वती पूजा पंडाल को क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना में बालक समेत 4 लोग घायल हो गए. जिसमें 2 की स्थिति गंभीर बनीं हुई है. जिसका धनबाद के असर्फी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

गांडेय के पांडेयडीह गांव स्थित मां छिन्मस्तिका मंदिर में किया गया वार्षिक पूजन, भव्य मेले का भी हुआ आयोजन
फरवरी 04, 2025 | 04 Feb 2025 | 7:40 PM

गांडेय प्रखंड के अहिल्यापुर पंचायत के पांडेय डीह गांव स्थित छिन्मस्तिका मंदिर परिसर में मंगलवार को माघ शुक्ल पक्ष सप्तमी तिथि के दिन माता छिन्मस्तिका की वार्षिक पूजन किया गया . वार्षिक पूजन उत्सव के अवसर पर मंदिर परिसर में एक दिवसीय मेला का भी आयोजन किया गया. शुक्रवार की अहले सुबह से ही मंदिर परिसर में माता की पूजा अर्चना को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी . श्रद्धालुओं ने फूल, अक्षत, सिंदूर, लाल फूल नारियल चूनरी आदि चढ़ाकर माता की पूजा अर्चना किया.

गांडेय प्रखंड के सभाकक्ष में विदाई सामारोह का हुआ आयोजन, सेवानिवृत्त उर्दू टकंण अफरोजूत तोहिद को दी गई विदाई
फरवरी 04, 2025 | 04 Feb 2025 | 7:34 PM

गांडेय प्रखंड परिसर स्थित सभाकक्ष मंगलवार को विदाई सामारोह का आयोजन करके प्रखंड के सेवानिवृत्त उर्दू टकंण अफरोजूत तोहिद को भावभीनी विदाई दी गई. कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख , बीडीओ , मेदनीसारे मुखिया दशरथ किस्कू सहित अन्य लोगों ने सेवानिवृत्त टंकण को अंगवस्त्र , फूल माला , बुके और उपहार देकर सम्मानित किया.

निवर्तमान प्रमुख राम प्रसाद यादव के छोटे पुत्र के निधन से पुरे बेंगाबाद क्षेत्र में शोक की लहर
फरवरी 03, 2025 | 03 Feb 2025 | 7:29 PM

बेंगाबाद प्रखंड के पूर्व प्रमुख रामप्रसाद यादव के 19 वर्षीय छोटे पुत्र का देर रात ईलाज के क्रम में गिरीडीह के एक निजी नर्सिंग होम में निधन हो गया.

गांडेय प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में धूम-धाम से विद्या की देवी  मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गई, पुलिस बल मुस्तैद दिखे
फरवरी 03, 2025 | 03 Feb 2025 | 7:05 PM

गांडेय प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के विभिन्न गांवों विभिन्न विद्यालयों में सोमवार को विद्या की देवी माता सरस्वती की पूजा अर्चना धुम - धाम से की गई. सोमवार की सुबह से ही पूजा कमेटी के द्वारा पूजा की तैयारी शुरू कर दी गई. सुबह के 9 बजे से ही पुरोहितों के द्वारा पूजा शुरू कर दी गई. यह पूजा विभिन्न पंडालों में शाम 4 बजे तक चलती रही . पुरोहितों ने माता सरस्वती की पूजा अर्चना विधि विधान से करवाई . पूजन के बाद विद्यार्थियों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया . शाम होने के बाद क्षेत्र के कई श्रद्धालु पूजा पंडाल पहुंचकर माता सरस्वती के दर्शन किए.