भरत मंडल/न्यूज़11 भारत
गिरिडीह/डेस्क: गांडेय प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के विभिन्न गांवों विभिन्न विद्यालयों में सोमवार को विद्या की देवी माता सरस्वती की पूजा अर्चना धुम - धाम से की गई. सोमवार की सुबह से ही पूजा कमेटी के द्वारा पूजा की तैयारी शुरू कर दी गई. सुबह के 9 बजे से ही पुरोहितों के द्वारा पूजा शुरू कर दी गई. यह पूजा विभिन्न पंडालों में शाम 4 बजे तक चलती रही . पुरोहितों ने माता सरस्वती की पूजा अर्चना विधि विधान से करवाई . पूजन के बाद विद्यार्थियों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया . शाम होने के बाद क्षेत्र के कई श्रद्धालु पूजा पंडाल पहुंचकर माता सरस्वती के दर्शन किए.
सरस्वती पूजा को लेकर बाजारों में सुबह से ही चहल - पहल रही . विद्यार्थी वर्ग सुबह को फल , कापी , कलम , पूजा की सामग्री की खरीदारी करते दिखे. गांडेय अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में भी माता सरस्वती की पूजा अर्चना की गई. सरस्वती पूजा को लेकर गांडेय ,अहिल्यापुर और ताराटांड़ थाना की पुलिस बल पूरी तरह मुस्तैद रही. सभी पूजा पंडालों में पुलिस बल की तैनाती की गई.