भरत मंडल/न्यूज़11 भारत
गिरिडीह/डेस्क: गांडेय प्रखंड परिसर स्थित सभाकक्ष मंगलवार को विदाई सामारोह का आयोजन करके प्रखंड के सेवानिवृत्त उर्दू टकंण अफरोजूत तोहिद को भावभीनी विदाई दी गई. कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख , बीडीओ , मेदनीसारे मुखिया दशरथ किस्कू सहित अन्य लोगों ने सेवानिवृत्त टंकण को अंगवस्त्र , फूल माला , बुके और उपहार देकर सम्मानित किया.
इस विषय में गांडेय प्रमुख राजकुमार पाठक ने कहा कि अफरोजतू तोहिद का कार्यकाल बहुत ही अच्छा रहा वे हमेशा सहयोग की भावना से कार्य करते रहे. प्रमुख ने कहा कि सरकारी सेवा में कर्मियों का आना - जाना लगा रहता है परंतु कई ऐसे कर्मी होते हैं जो अपने कार्य और व्यवहार से लोगों के दिल में छाप छोड़ जाते हैं.
गांडेय बीडीओ निशात अंजुम ने कहा कि सरकारी सेवा में सेवानिवृत्त सभी को होना पड़ता है . बीडीओ ने अफरोजतू तोहिद के कार्यकाल की प्रशंसा किया. कार्यक्रम में उपस्थित उर्दू टकंण तोहिद ने कहा कि गांडेय में लगभग 18 वर्षों से कार्यरत रहा . इस क्रम में गांडेय की जनता का भरपूर स्नेह और प्यार मिला जिसे भुलाया नहीं जा सकता है.
बता दें कि अफरोजतू तोहिद 1992 में सेवा में आए थे , वह 2007 में गांडेय में अपना योगदान दिया पुनः वे गांडेय से सेवानिवृत्त हुए. मौके पर कम्प्यूटर आपरेटर अभिषेक सिन्हा , सुजीत कुमार , प्रवीण कुमार , बंदगुदा मुखिया प्रतिनिधि मो मकसूद , नुनू लाल रविदास , मनरेगा बीपीओ मनोज मुर्मू , मनीषा टुडू सहित अन्य लोग उपस्थित थे .