न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: दिल्ली में मुख्यमंत्री पद की कमान संभालने के बाद आज पहली बार आतिशी ने देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से मुलाकात की. इस शिष्टाचार मुलाकात की तस्वीर पीएम कार्यालय के सोशल मीडिया अकाउंट के द्वारा शेयर की गई. जानकारी के लिए बता दें, आतिशी दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री हैं. तीसरी महिला मुख्यमंत्री होने के साथ-साथ वह इन दोनों से उम्र में छोटी भी है. आतिशी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ 21 सितंबर को लिया था. बता दें, आतिशी का कार्यकाल संक्षिप्त होगा, क्योंकि राष्ट्रीय राजधानी में फरवरी में विधानसभा चुनाव होना है.
जमानत के दो दिन बाद केजरीवाल ने दिया था इस्तीफा
आपकी जानकारी के लिए बता दें, शराब घोटाले में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के ठीक दो दिन के बाद अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री पद से 15 सितंबर को इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने इस्तीफा देते हुए कहा था कि मैं इस मुख्यमंत्री की कुर्सी पर तब तक नहीं बैठूंगा, जब तक आम जनता अपना फैसला नहीं सुना देती कि मैं ईमानदार हैं.
केजरीवाल ने दिया था ये बयान
आम आदमी पार्टी के चीफ अरविंद केजरीवाल ने कहा था, 'मैं हर घर और गली में जाऊंगा और जब तक जनता का फैसला नहीं मिल जाता, तब तक सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा.' अपने बयान को अंतिम रूप देते हुए केजरीवाल ने अपने बाद मुख्यमंत्री पद के नए चहरे का ऐलान करते हुए आतिशी का नाम लिया था. पार्टी की विधायक दल की मीटिंग में आतिशी को मुख्यमंत्री बनाने का फैसला लिया गया था.'