न्यूज़ 11 भारत
रांची/डेस्क: आम आदमी पार्टी (AAP) की विधायक दल की बैठक में आतिशी को दिल्ली का नया मुख्यमंत्री चुना गया है. आतिशी दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री होंगी. इससे पहले बीजेपी की सुषमा स्वराज और कांग्रेस की शीला दीक्षित इस पद पर रह चुकी हैं.
आतिशी इस समय दिल्ली सरकार के कई महत्वपूर्ण विभाग संभाल रही हैं और उन्हें अरविंद केजरीवाल के सबसे करीबी सहयोगियों में से एक माना जाता है. अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे का ऐलान किया था, जिसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि आतिशी को ही अगला मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है. अब इसको लेकर औपचारिक ऐलान भी कर दिया गया है.
आतिशी की नियुक्ति को लेकर AAP की विधायक दल की बैठक में निर्णय लिया गया और उन्हें दिल्ली का नया मुख्यमंत्री चुन लिया गया. उनकी नियुक्ति के साथ ही दिल्ली में एक नया राजनीतिक दौर शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है.