झारखंड » धनबादPosted at: दिसम्बर 21, 2024 ATS की टीम ने गैंगस्टर प्रिंस खान के घर की कुर्की जब्त
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: शुक्रवार को एटीएस की टीम ने बैंक मोड़ थाना की पुलिस के साथ गैंगस्टर प्रिंस खान के वासेपुर के मखदमी रोड स्थित आवास की कुर्की–जब्ती करने पहुंची. एटीएस ने यह कार्रवाई पिछले दिनों धनबाद के क्लिनी लैब में हुई फायरिंग की घटना को लेकर की गई है.