न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: दुमका जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के करमाटांड़ गांव के समीप यात्रियों से भरा एक ऑटो रिक्शा दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें सवार छह यात्री घायल हो गए. इसमें तीन की स्थिति गंभीर है . जिसमें चालक और दो यात्री शामिल हैं. दरअसल, यह ऑटो दुमका से शिकारीपाड़ा के धावाडंगाल की ओर आ रहा था उसी दौरान वह अनियंत्रित होकर एक बिजली पोल से टकरा गया. टक्कर इतना जबरदस्त था कि ऑटो में आग लग गया जबकि बिजली पोल उखड़ कर गिर पड़ा.
जिसके बाद उसमें सवार यात्रियों में चीख पुकार का मच गईं. अगल-बगल के लोग काफी संख्या में जुट गए. उन्होंने घायलों की मदद की. बताया जा रहा है कि सभी लोग शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के ही धौवाडंगाल गांव के रहने वाले हैं. मौके पर पूलिस पहुंचकर तत्काल सभी घायलों को इलाज के लिए दुमका स्थित फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया.