संतोष कुमार/न्यूज़11 भारत
बासुकीनाथ/डेस्क: दुमका जिला के तालझारी थाना की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बीते 5 साल से फरार 2 साइबर ठगों को गिरफ्तार कर जल भेज दिया. तालझारी थाना प्रभारी अजीत कुमार यादव ने बताया दोनों अपराधी फर्जी बैंक अधिकारी बनकर लोगों से ठगी किया करते थे.साइबर ठगी के मामलों में आरोपियों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया गया था. अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही थी. उन्होंने बताया कि मोबाइल लोकेशन के आधार पर छापेमारी अभियान के दौरान कांड संख्या 17/20 के आरोपी संतोष मंडल, पिता स्व भुवन मंडल, ग्राम नौढ़िया एवं कांड संख्या 74/ 20 के आरोपी पिंटू मंडल, पिता स्व महानंद मंडल, ग्राम बुढ़ीकुरुवा को गिरफ्तार कर न्यायालय में उपस्थापित करते हुए जेल भेज दिया गया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों ने पूछताछ के दौरान कई खुलासे किए हैं. जिसके आधार पर अन्य साइबर ठगों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.