संतोष कुमार /न्यूज़ 11 भारत
दुमका/डेस्क: भारत के सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश बी.आर गवई ने विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थान फौजदारी दरबार बाबा बासुकीनाथ धाम पहुंचे और सपरिवार भोलेनाथ की पूजा अर्चना की। माननीय न्यायाधीश के मंदिर पहुंचने पर पुरोहितों द्वारा विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना कराया गया. पूजा अर्चना के बाद सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस को दुमका जिला प्रशासन की ओर से भेंट स्वरूप बाबा बासुकीनाथ का स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया. इस दौरान सुरक्षा के मद्देनजर मंदिर में विधि व्यवस्था चुस्त दुरुस्त कर दी गई थी. मौके पर दुमका जिला सत्र न्यायाधीश, उप विकास आयुक्त अभिजीत सिन्हा, पुलिस अधीक्षक पीतांबर सिंह खेरवार, जरमुंडी के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमित कुमार कच्छप, जरमुंडी बीडीओ सह बासुकीनाथ मंदिर प्रभारी कुंदन कुमार भगत, अंचलाधिकारी संजय कुमार, जरमुंडी पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी श्यामानंद मंडल सहित अन्य अधिकारी एवं पुलिसकर्मी मौजूद थे.