न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: दुमका में अर्धनग्न अवस्था में महिला की लाश मिली हैं. शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. मामला बासुकीनाथ के तालझारी थाना क्षेत्र के कुशमाहा गांव का हैं. जहां निर्जन स्थान में नग्न अवस्था में लगभग चालीस वर्षीय एक महिला की लाश मिली हैं. मृतक महिला की शिनाख्त कुशमाहा गांव के बुधन सिंह की पत्नी रीना देवी के रुप में की गई है. मामले के संबंध में परिजनों ने अज्ञात अपराधियों के द्वारा महिला के साथ बलात्कार कर निर्मम हत्या करने का आरोप लगाया है.
परिजनों ने बताया कि बीते सोमवार की संध्या महिला रामनवमी का मेला देखने समीप के तालझारी बाजार गई थी. देर रात तक घर वापस नहीं आने पर परिजनों ने मेला स्थल सहित अन्य जगहों पर काफी खोजबीन की परन्तु महिला रीना देवी का कहीं पता नहीं चला. सुबह जब गांव की महिलाएं शौच के लिए निकली तो गांव के बाहर मैदान में झाड़ी के समीप नग्नावस्था में महिला का शव देखा. ग्रामीण महिलाओं ने गांव वालों को इसकी सूचना दी जिसके बाद तालझारी पुलिस को घटना के बारे में जानकारी दिया गया. घटना की सूचना मिलते ही तालझारी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेज दिया साथ ही मामले की पड़ताल में जुट गई.
बता दें कि घटनास्थल पर खून बिखरा हुआ था और मृतक महिला के शरीर पर जख्म के निशान भी मौजूद थे. वहीं, घटनास्थल के आस पास मृतका की जूती, श्रृंगार सामग्री एवं शराब के बोतलों को भी बरामद किया गया है. पुलिस ने घटनास्थल पर खोजी कुत्ते की मदद से विभिन्न पहलुओं पर गहनता पूर्वक जांच किया. ग्रामीणों ने बताया कि गांव के नजदीक से दुमका देवघर रेलवे लाइन गुजरी है और समीप ही रेलवे हाल्ट है जहां यात्रियों का आना जाना लगा रहता है. गांव और हाल्ट के बीच काफी बड़ा निर्जन स्थान है जिसमें शाम से ही शराबियों एवं असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है. मृतक महिला का शव भी इसी निर्जन स्थान पर मिला है जिससे आशंका जताई जा रही है कि मृतका इसी रास्ते से मेला से वापस घर लौट रही होगी और असामाजिक तत्वों का शिकार हो गई. बताया जा रहा है कि मृतका मानसिक रूप से विक्षिप्त थी और कुष्ठ जैसे गंभीर बीमारी से पीड़ित थी. ऐसे में अपराधियों के कुकृत्य से ग्रामीणों में काफी रोष है तथा परिजन दरिंदों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.