बसंत कुमार साहू/न्यूज़11 भारत
सरायकेला/डेस्क: पुलिस अधीक्षक, सरायकेला-खरसावाँ के निर्देशानुसार को चौका थानांतर्गत ग्राम रेयाडदा एवं बरसीडा में चौका पुलिस द्वारा अफीम की अवैध खेती एवं विक्रय निषेध संबंधित विषय पर जागरूकता अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान चौका थाना प्रभारी के द्वारा स्थानीय ग्रामीणों को अफीम के दुष्प्रभाव एवं संबंधित कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी गई. इसके साथ ही स्थानीय ग्रामीणों को अफीम के स्थान पर वैकल्पिक खेती करने हेतु प्रोत्साहित किया गया और लोगों को खेती करने के लिए सरसों के बीज का वितरण किया गया.