संतोष कुमार/न्यूज़11 भारत
सरायकेला/डेस्क: चांडिल के ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के डुमटांड़ हाट परिसर में आज झामुमो ईचागढ़ प्रखंड कमिटी का बैठक किया गया।बैठक का अध्यक्षता झामुमो प्रखंड अध्यक्ष निताई उरांव ने किया. वही प्रखंड अध्यक्ष निताई उरांव ने बताया कि क्षेत्र में विकास कार्य का समीक्षा किया गया. मौके पर उपस्थित प्रखंड अध्यक्ष निताई उरांव,सचिव अभय यादव,गुप्तेश्वर महतो,अघोर महतो,पशुपति बागची,अमित सिन्हा किशुन किस्कु, सपन सहादेव,नरेंद्र गोप,शुशांक सेखर महतो,कन्हैया बैसरा,पंचानन पातर,भास्कर महतो,विजय कृष्ण महतो,महादेव उरांव,मधु सुदन,अशोक महतो,हाकिम महतो, मधु गोप,गोविंद बैसरा,प्रताप महतो,कालाचान्द धीवर,आदि उपस्थित थे.