प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
बरवाडीह/डेस्क: बरवाडीह प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में कार्यरत एमपीडब्ल्यू दिल्केश्वर राम के नेतृत्व में छेंचा यूपीजी हाई स्कूल समेत पंचायत के विभिन्न विद्यालयों में विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. दिल्केश्वर राम ने विद्यार्थियों को कैंसर के कारणों, लक्षणों और बचाव के उपायों की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने स्वस्थ जीवनशैली अपनाने, तंबाकू व नशीले पदार्थों से दूर रहने, संतुलित आहार लेने एवं नियमित स्वास्थ्य जांच कराने की सलाह दी.
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने कैंसर से जुड़ी जिज्ञासाएं व्यक्त कीं, जिनका विशेषज्ञों द्वारा समाधान दिया गया. विद्यालय प्रबंधन ने इस जागरूकता पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन छात्रों को स्वास्थ्य के प्रति सजग बनाते हैं और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में सहायक होते हैं. विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर शिक्षकों और छात्रों ने "कैंसर मुक्त समाज" बनाने के लिए जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया. इस मौके पर विद्यालय के शिक्षकों ने भी छात्रों को स्वस्थ आदतें अपनाने की प्रेरणा दी.
विद्यालय प्रशासन ने भविष्य में भी ऐसे जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने की प्रतिबद्धता जताई ताकि विद्यार्थी स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें और समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकें.