प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
बरवाडीह/डेस्क: बरवाडीह प्रखंड क्षेत्र की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बरवाडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक्स-रे और अल्ट्रासाउंड मशीन की मांग जोर पकड़ रही हैं. इसी को लेकर बरवाडीह पूर्वी पंचायत समिति सदस्य प्रवीण कुमार ने लातेहार के सिविल सर्जन अवधेश सिंह से मुलाकात कर एक मांग पत्र सौंपा.
मांग पत्र में उल्लेख किया गया कि आपातकालीन स्थिति में गर्भवती महिलाओं, दुर्घटनाग्रस्त मरीजों और अन्य गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों को जांच के लिए 28-30 किलोमीटर दूर दूसरे जिले में जाना पड़ता है, जो बहुत ही कष्टदायक और समय लेने वाला है. कई मामलों में समय पर जांच न होने से मरीजों को गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ता है.पंचायत समिति सदस्य प्रवीण कुमार ने कहा कि बरवाडीह एक महत्वपूर्ण क्षेत्र है, जहां स्वास्थ्य सुविधाओं की व्यापक आवश्यकता है. अगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक्स-रे और अल्ट्रासाउंड मशीन उपलब्ध करा दी जाए, तो यहाँ के हजारों लोगों को राहत मिलेगी और समय पर इलाज संभव होगा.
सिविल सर्जन अवधेश सिंह ने इस मांग पर गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि जल्द ही उच्च अधिकारियों को इस संबंध में प्रस्ताव भेजा जाएगा ताकि बरवाडीह के लोगों को जल्द से जल्द ये सुविधाएं उपलब्ध हो सके.
बरवाडीह और आसपास के ग्रामीणों ने भी इस मांग का समर्थन किया है और प्रशासन से अनुरोध किया है कि जल्द से जल्द इस दिशा में ठोस कदम उठाए जाएं ताकि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ मिल सकें और उन्हें इलाज के लिए दूर दराज न जाना पड़े.