नितेश जायसवाल/ न्यूज़11 भारत
लातेहार/डेस्क: लातेहार जिले के पुलिस कप्तान कुमार गौरव को मिली गुप्त सूचना के आधार पर हेरहंज थाना प्रभारी कृष्णपाल सिंह पवैया के नेतृत्व में गुरुवार 4 फरवरी 2025 को हेरहंज थाना क्षेत्र एंव पलामू जिला के पांकी थाना सीमावर्ती क्षेत्र के कुरांग एंव चुनहटवा ग्राम के गैरमजरूआ भूमि व वन भूमि में लगे अलग-अलग प्लॉट में लगभग 15 एकड़ में पोस्ता की फसल को ट्रैक्टर व सशस्त्र बल की सहायता से विनिष्ट कर दिया गया है.
थाना प्रभारी कृष्णपाल सिंह पवैया ने बताया कि पोस्ता की खेती करने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर कानूनी कार्यवाई की जाएगी. और अवैध पोषते की खेती करने वालों को कभी बक्सा नहीं जाएगा. मौके पर थाना पुलिस के जवान मौजूद थे.