न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: उत्तर प्रदेश के अयोध्या रेप केस में नया मोड़ आ गया है. पुलिस ने आरोपी सपा नेता मोईद खान के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है. पुलिस ने मोईद खान और उसके साथी राजू के खिलाफ गैंगरेप और पॉक्सो एक्ट के तहत यह चार्जशीट दाखिल की है. 50 दिन के अंदर अयोध्या पुलिस ने चार्जशीट तैयार कर ली है और आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दी गई है. आरोपियों का डीएनए सैंपल भी भेजा गया है. आपको बता दें कि अयोध्या रेप केस में नाबालिग पीड़िता के गर्भपात को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने शनिवार को डीएनए रिपोर्ट तलब की थी.
क्या है पूरा मामला?
आपको बता दें कि 30 जुलाई को मोईद खान और उनके साथी कर्मचारी राजू को गिरफ्तार किया गया था. जिसके बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में दावा किया था कि आरोपी सपा से जुड़ा हुआ है. घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता को घर में अकेले बुलाकर उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया गया. इस घटना का वीडियो भी बनाया गया और नाबालिग को धमकी दी गई कि अगर उसने इस घटना के बारे में किसी को बताया तो उसे जान से मार दिया जाएगा. पीड़िता को वीडियो के जरिए धमकाया गया और दो महीने तक दुष्कर्म किया गया. एक दिन जब पीड़िता के पेट में तेज दर्द हुआ तो उसने अपनी मां को इस बारे में बताया. जिसके बाद मां अपनी बेटी को डॉक्टर के पास ले गई और पता चला कि उसकी बेटी गर्भवती है. जब नाबालिग से सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने अपनी मां को सारी बात बता दी. जिसके बाद लड़की की मां ने इसकी शिकायत थाने में की.