न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश दिल्ली दौरे पर है. इसी क्रम में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव सह झारखंड प्रभारी सीरी बेला प्रसाद, झारखंड कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं संगठन प्रभारी केसी वेणुगोपाल से मुलाकात कर कांग्रेस के नये मुख्यालय के उद्घाटन की बधाई दी.
मुलाकात के क्रम में केशव महतो कमलेश ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा चलाए जा रहे संगठन हित में विगत महीना में चलाए गए सभी कार्यक्रम की एक प्रगति प्रतिवेदन सौंपा और बताया कि भाजपा द्वारा संविधान पर हो रहे लगातार हमले के खिलाफ प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के नेतृत्व में शहीद चौक से राजभवन तक एक विशाल मार्च एवं धरना प्रदर्शन किया गया. कांग्रेस के मंत्रियों के द्वारा कांग्रेस कार्यालय में जनता दरबार का कार्यक्रम भी लगातार किया जा रहा है, उसकी भी विस्तृत जानकारी दी गई. झारखंड में महागठबंधन सरकार द्वारा मंइयां सम्मान योजना के तहत 2500 रुपए देने की झारखंडवासियों को गारंटी दी, इसकी पूरी करने की जानकारी दी. "जय बापू", "जय भीम", "जय संविधान" के तहत चलाए जा रहे अंबेडकर सम्मान यात्रा की भी जानकारी दी, जो कई जिलों में पूर्ण हो चुका है तथा यह कार्यक्रम प्रखंड स्तर पर चलाए जा रहा है.