Friday, Jan 17 2025 | Time 00:25 Hrs(IST)
झारखंड


दिल्ली दौरे पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, केसी वेणुगोपाल से की मुलाकात

दिल्ली दौरे पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, केसी वेणुगोपाल से की मुलाकात

न्यूज़11 भारत

रांची/डेस्क: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश दिल्ली दौरे पर है.  इसी क्रम में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव सह झारखंड प्रभारी सीरी बेला प्रसाद,  झारखंड कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं संगठन प्रभारी केसी वेणुगोपाल से मुलाकात कर कांग्रेस के नये मुख्यालय के उद्घाटन की बधाई दी.
 
मुलाकात के क्रम में केशव महतो कमलेश ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा चलाए जा रहे संगठन हित में विगत महीना में चलाए गए सभी कार्यक्रम की  एक प्रगति प्रतिवेदन सौंपा और बताया कि भाजपा द्वारा संविधान पर हो रहे लगातार हमले के खिलाफ प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के नेतृत्व में शहीद चौक से राजभवन तक एक विशाल मार्च एवं धरना प्रदर्शन किया गया. कांग्रेस के मंत्रियों के द्वारा कांग्रेस कार्यालय में जनता दरबार का कार्यक्रम भी लगातार किया जा रहा है, उसकी भी विस्तृत जानकारी दी गई. झारखंड में महागठबंधन सरकार द्वारा मंइयां सम्मान योजना के तहत 2500 रुपए देने की झारखंडवासियों को गारंटी दी, इसकी पूरी करने की जानकारी दी. "जय बापू", "जय भीम", "जय संविधान" के तहत चलाए जा रहे अंबेडकर सम्मान यात्रा की भी जानकारी दी, जो कई जिलों में पूर्ण हो चुका है तथा यह कार्यक्रम प्रखंड स्तर पर चलाए जा रहा है.
 
 
 
अधिक खबरें
नीड्स संस्था के बैनर तले गावां में बैठक, योजनाओं से जोड़ने पर दिया गया जोर
जनवरी 16, 2025 | 16 Jan 2025 | 10:30 PM

गावां पंचायत सचिवालय में गुरुवार को नीड्स संस्था के बैनर तले एक बैठक सम्पन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता जिला कोआर्डिनेटर नूपुर दत्ता एवं संचालन प्रवासन संसाधन केन्द्र के इंचार्ज रामनरेश कुमार ने किया. बैठक में ग्रामीणों को जागरूक करने और बाहर में काम करने के दौरान फंस जाने पर प्रवासी मजदूरों को कैसे मदद पहुंचाई जाए, इसपर विचार विमर्श किया गया.

बोकारो थर्मल अस्पताल में शिविर का आयोजन, 09 महिलाओं का किया गया निःशुल्क बंध्याकरण
जनवरी 16, 2025 | 16 Jan 2025 | 10:20 PM

डीवीसी के बोकारो थर्मल अस्पताल में डीवीसी सी.एस.आर एवम अस्पताल प्रबन्धन की ओर से गुरुवार को निःशुल्क बंध्याकरण शिविर का आयोजन किया गया. आयोजित शिविर का शुभारंभ डीवीसी सीएसआर के उप महाप्रबंधक बीजी होलकर, चिकित्सा पदाधिकारी सह उप महाप्रबंधक स्वास्थ्य डॉ एसके झा ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित एवं ऑपरेशन कक्ष का फीता काट कर किया. इस अवसर पर उप महाप्रबंधक बीजी होलकर ने कहा कि सीएसआर एवं डीवीसी अस्पताल की ओर से इस तरह के सामाजिक कार्य लगातार किए जाते है.

गढ़वा में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन, पलामू आईजी सुनील भास्कर हुए शामिल
जनवरी 16, 2025 | 16 Jan 2025 | 10:08 PM

गढ़वा जिले में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत पांच दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. जिसके अंतिम दिन के पलामू आईजी सुनील भास्कर इस आयोजन में पहुंचे. वहीं समापन मैच में एसपी गढ़वा, डीसी गढ़वा एवं सीआरपीएफ के अधिकारियों ने खेल का आनंद लिया. गढ़वा जिला नक्सल प्रभावित जिलों में एक माना जाता था, यहां कभी नक्सलियों का बोलबाला हुआ करता था. गढ़वा का कुछ प्रखंड जहां नक्सलियों की सरकार चलती थी चाहे भंडारिया प्रखंड हो , रमकंडा प्रखंड हो या चिनियां, रंका और धुरकी प्रखंड हो इन सभी जगहों पर नक्सलियों का वर्चस्व चलती थी.

दिल्ली दौरे पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, केसी वेणुगोपाल से की मुलाकात
जनवरी 16, 2025 | 16 Jan 2025 | 9:33 PM

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश दिल्ली दौरे पर है. इसी क्रम में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव सह झारखंड प्रभारी सीरी बेला प्रसाद, झारखंड कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं संगठन प्रभारी केसी वेणुगोपाल से मुलाकात कर कांग्रेस के नये मुख्यालय के उद्घाटन की बधाई दी.

लड़के-लड़की में हुई बहस और तालाब में जा घुसी बेकाबू कार, देखें वीडियो
जनवरी 16, 2025 | 16 Jan 2025 | 8:53 PM

बीएस सिटी थाना क्षेत्र के सेक्टर तीन टू-टेन गार्डन स्थित तालाब में एक चलती हुई कार पानी में समा गई. स्थानीय लोगों के सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची है और कार को निकलने का प्रयास कर रही है. तालाब में कार स्टार्ट ही तालाब में है. कार का वाइजर भी चल रहा है. यह गाड़ी तालाब में कैसे पहुंची अभी इसका पता नहीं चल पाया है.