राजेश कुमार/न्यूज़11 भारत
बोकारो थर्मल/डेस्क: डीवीसी के बोकारो थर्मल अस्पताल में डीवीसी सी.एस.आर एवम अस्पताल प्रबन्धन की ओर से गुरुवार को निःशुल्क बंध्याकरण शिविर का आयोजन किया गया. आयोजित शिविर का शुभारंभ डीवीसी सीएसआर के उप महाप्रबंधक बीजी होलकर, चिकित्सा पदाधिकारी सह उप महाप्रबंधक स्वास्थ्य डॉ एसके झा ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित एवं ऑपरेशन कक्ष का फीता काट कर किया. इस अवसर पर उप महाप्रबंधक बीजी होलकर ने कहा कि सीएसआर एवं डीवीसी अस्पताल की ओर से इस तरह के सामाजिक कार्य लगातार किए जाते है. साथ ही कहा कि शिविर का मुख्य उदेस्य परिवार नियोजन के जरिए जनसंख्या नियंत्रण करना है. अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एसके झा ने कहा कि बंध्याकरण ऑपरेशन करवाने वाली महिलाओ को निःशुल्क दवा के साथ साथ अन्य सुविधाएं भी दिया जा रहा है. इस अवसर पर मृत्युंजय प्रसाद, कृष्णा कुमार (हेल्थ इंस्पेक्टर) सीएसआर के तरफ से भैरव महतो, डॉ संगीता देवी, डा संजय कुमार, नर्स हेड रामाशील, बैसाखी बेरा, दीपक कुमार सहित आसपास व सीएसआर के कई लोग मौजूद थे.