न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आज कल मुंह से दुर्गंध आना एक कॉमन समस्या बन गया है. कभी न कभी लोगों को इस परेशानी का सामना करना पड़ता है. इसके साथ ही इसे सांसो की बदबू भी कहा जाता है. खराब ओरल हेल्थ को आमतौर पर इस समस्या की वजह माना जाता है. मगर अन्य वजहों से भी कई बार ऐसा हो सकता है. रोजाना दो बार ब्रश और दांतों व जीभ की सफाई करने के बाद भी अगर मुंह से बदबू आ रही तो सावधान होने की जरुरत है. यह गंभीर बीमारी के संकेत हो सकते है. ऐसी परिस्थिति में फौरन डॉक्टर से मिलना चाहिए.
एक रिपोर्ट के मुताबिक मेडिकल की भाषा में सांस की बदबू को हैलिटोसिस (Halitosis) कहा जाता है. वहीं आम बोलचाल की भाषा में इसें बेड ब्रेथ भी कहते हैं. मुंह से बदबू आने के बहुत कारण हो सकते है. मुंह के अंदर खाने के कुछ अंश रोजाना सही तरीके से ब्रशिंग न करने से रह जाते है. इससे बैक्टीरिया पैदा हो हो जाती है. बैक्टीरिया की वजह से दांतों, मसूड़ों और जीभ पर जमा होने वाला खाना सड़ने लगता है. इसकी वजह से मुंह से दुर्गंध आने लगती है. इसके साथ ही सांस की बदबू की वजह से यह बड़ी हो सकती है.
एक्सपर्ट्स का कहना है कि मुंह की दुर्गंध की वजह कई बार खाने-पीने की चीजें भी बन सकती है. ब्लडस्ट्रीम में लहसुन और प्याज जैसी चीजें अब्जॉर्ब हो जाती हैं. शरीर से जब तक इनके तत्व बाहर नहीं निकल जाते, तब तक यह आपकी सांस को प्रभावित कर सकते है. मसूड़े की बीमारी भी मुंह से बदबू आने की वजह हो सकती है. मुंह से दुर्गंध आने की वजह तंबाकू, सिगरेट और सिगार भी हो सकती है. वहीं अगर ज्यादा बदबू आ रही है तो डॉक्टर से जांच करवानी चाहिए.
इन बीमारियों का हो सकती है संकेत
1. खराब ओरल हेल्थ या मसूड़ों की बीमारी अधिकतर मामलों में मुंह की दुर्गंध की वजह होती है.
2. बेड ब्रेथ की समस्या रेस्पिरेटरी व लंग्स इंफेक्शन, ब्रोंकाइटिस और साइनसाइटिस से हो सकती है.
3. कई लोगों को सांस की बदबू का सामना डायबिटीज की बीमारी होने पर भी करना पड़ सकता है.
4. लोगों के मुंह से दुर्गंध आने की संभावना गेस्ट्रोइंटेस्टाइनल डिसऑर्डर होने से भी हो सकती है.
5. मुंह से दुर्गंध आने की समस्या किडनी या लिवर में किसी तरह की बीमारी होने पर हो सकती है.