न्यूज़11 भारत
जमशेदपुर/डेस्क: बाहरागोड़ा थाना क्षेत्र में पुलिस व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम उठाया गया है. आज बहरागोड़ा थाना में आठ नवनियुक्त चौकीदारों ने औपचारिक रूप से अपना योगदान दिया. हाल ही में जारी हुई चौकीदार बहाली परीक्षा के परिणाम में चयनित इन अभ्यर्थियों की नियुक्ति से थाना को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है.
ज्ञात हो कि बहरागोड़ा थाना क्षेत्र में लंबे समय से चौकीदारों की कमी के कारण कई प्रकार की प्रशासनिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था. गश्ती से लेकर थाने के अन्य जिम्मेदारियों तक में पुलिसकर्मियों पर अतिरिक्त दबाव बना हुआ था. ऐसे में इन आठ नए चौकीदारों की तैनाती थाना की कार्यक्षमता को बढ़ाएगी और कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाएगी.
प्रशासन द्वारा इन्हें बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में पदस्थापित किया जाएगा, जिससे जमीनी स्तर पर निगरानी व्यवस्था को मजबूत किया जा सके. ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस की पहुंच और सक्रियता में अब और भी सुधार आने की संभावना जताई जा रही है. स्थानीय लोगों ने इस नियुक्ति प्रक्रिया की सराहना की है और उम्मीद जताई है कि इससे अपराध नियंत्रण एवं सूचना संकलन में भी तेजी आएगी.