न्यूज़11 भारत
जमशेदपुर/डेस्क: बाहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत बहुलिया पंचायत के पाचाण्डो गांव में पेयजल की गंभीर समस्या को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है. गांव में पिछले लंबे समय से हुए बोरवेल खराब पड़े हैं, जिनमें से अधिकांश में अब दूषित जल निकल रहा है, जो पीने के लायक नहीं है. इससे लोगों को स्वास्थ्य संबंधी गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
इस समस्या से परेशान होकर पाचाण्डो गांव के ग्रामीणों ने झारखंड लोकतांत्रिक क्रांति मोर्चा के जिला महासचिव एवं आरटीआई कार्यकर्ता दिनेश महतो को एक आवेदन सौंपा है. आवेदन में ग्रामीणों ने गांव के निकट हान्दुलिया मौजा में एक नया डीप बोरवेल स्थापित करने की मांग की है, ताकि गांववासियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो सके.
ग्रामीणों द्वारा उजागर की गई प्रमुख समस्याएं
गांव के लगभग हर बोरवेल से निकलने वाला पानी दूषित है, जिससे लोगों को पेट संबंधी गंभीर बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है. लगभग हर घर में लोगों को बाहर से पानी खरीदकर पीना पड़ रहा है, जिससे आर्थिक बोझ भी बढ़ा है.
ग्रामीणों की मांग
ग्रामीणों ने मांग की है कि जल्द से जल्द गांव में नया डीप बोरवेल स्थापित किया जाए ताकि पेयजल की इस भीषण समस्या का समाधान हो सके.
आवेदन देने वाले प्रमुख ग्रामीणों में शामिल हैं
कुंज बिहारी साव, रायन साव, शोर्तोर बारिक, समीर रंजन साव , तापस श्री, पुरंदर नायक, त्रिबीर कुमार साव, निरोज कांती साव, सपन साव , प्रतिभा बिंदु साव , देबाशीष बेरा, आदित्य साव, अनुप बोनिक, हाबानी बेरा, बुद्धदेव साव, अंजना बेरा आदि.ग्राम प्रधान की ओर से भी इस मुद्दे पर चिंता व्यक्त की गई है और संबंधित अधिकारियों से जल्द से जल्द समाधान की अपील की गई.
