न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: क्या आपने कभी किसी सांड को तीसरी मंजिल की बालकनी से झांकते देखा हैं? नहीं ना! लेकिन जमशेदपुर में मंगलवार की रात कुछ ऐसा ही वाकया हुआ जिसने सोशल मीडिया से लेकर शहर की गलियों तक सबको हैरान कर दिया. सोनारी थाना क्षेत्र के आदर्श नगर में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक भारी-भरकम काल सांड मकान की तीसरी मंजिल पर पहुंच गया और वो भी बिना किसी लिफ्ट के.मकान मालिक मनोज यादव के मुताबिक, जब उन्होंने तीसरी मंजिल से अजीब-सी आवाजें सुनी और बाहर झांक कर देखा तो उनके होश उड़ गए. सामने एक सांड खड़ा था, जैसे किसी नए किराएदार की तरह.
कैसे पहुंचा सांड तीसरी मंजिल पर?
बताया जा रहा है कि सड़क पर दो सांडों की लड़ाई चल रही थी. इस दौरान एक मकान का गेट खुला था और घबराया हुआ सांड सीधे घर में घुस गया और सीढ़ियां चढ़ता हुआ तीसरी मंजिल तक पहुंच गया. लोग दांग रह गए कि इतना भारी जानवर इतनी ऊंचाई तक कैसे पहुंच गया.सांड को नीचे उतारने की कोशिशें घंटों चली. बजरंग डल के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंचे और क्रेन बुलाकर तीसरी मंजिल से सांड को रेस्क्यू किया गया. इस घटना को देखने के लिए पूरे मोहल्ले में भीड़ जमा हो गई और कई लोगों ने इसके वीडियो भी बना लिया जो अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा हैं.
देखें Viral Video: