Thursday, Mar 13 2025 | Time 09:23 Hrs(IST)
  • UP के इस शहर में बिक रही है 50 हजार रूपए KG की 'गोल्डन गुजिया', होली के इस त्योहार में मिठास का अनोखा रंग
  • होलिका दहन 2025: शास्त्रों के अनुसार आज कैसे करें होलिका पूजन और दहन की विधि, जानें सही तरीका और पाएं अपार समृद्धि
  • Jharkhand Weather Update: झारखंड में हीटवेव का कहर, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, जानें आज का वेदर अपडेट
देश-विदेश


बहराइच हिंसा के बाद इलाके में तोड़फोड़ और इंटरनेट बंद, मौके पर भारी फोर्स तैनात

बहराइच हिंसा के बाद इलाके में तोड़फोड़ और इंटरनेट बंद
बहराइच हिंसा के बाद इलाके में तोड़फोड़ और इंटरनेट बंद, मौके पर भारी फोर्स तैनात

न्यूज़11 भारत


रांची/डेस्क: उत्तर प्रदेश के बहराइच में हुई हिंसा को लेकर पूरे इलाके में माहौल गर्म है. आज सुबह हुई गोलीबारी में मारे गए रामगोपाल मिश्रा के शव को लेकर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण सड़क पर उतर आए. जिसके बाद लोगों ने जमकर पुलिस और प्रशासन के खिलाफ में नारेबाजी करने लगे. नारेबाजी के दौरान अपनी मांग रखते हुए लोगों ने दोषियों को तुरंत गिरफ्तार करने को कहा. इसके साथ ही साथ उन्होंने इसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की. मामले को लेकर उग्र भीड़ ने बहराइच-सीतापुर हाइवे पर कई  वाहनों को आग के हवाले कर दिया. उनका गुस्सा इतने में भी शांत नहीं हुई. जिसके बाद उन्होंने कई दुकानों में तोडफोड की और उन दुकानों को भी आग के हवाले कर दिया. 

 

ये है पूरा अपडेट

1.  स्थानीय बीजेपी विधायक और पुलिस प्रशासन के मान-मनौव्वल के बाद हिंसा में मारे गए युवक राम गोपाल के परिजन उसके अंतिम संस्कार के लिए मान गए हैं. 

2. बहराइच में हुई हिंसा के बाद दो एसपी और दो एसएसपी रैंक के अफसर फील्ड में उतारे गए हैं. मौके पर रैपिड एक्शन फोर्स और पीएसी को भी भेजी गई गई है. जिले में अब 10 कंपनी PAC, 2 कंपनी CAPF तैनात है. यूपी STF की 5 टीमें भी बहराइच में तैनात की गई हैं. 

3. सीएम योगी के निर्देश के बाद लखनऊ से एसटीएफ चीफ अमिताभ यश भी बहराइच पहुंच गए. इस दौरान उनका एक अलग ही रूप ही दिखाई दिया. अमिताभ यश पुलिस फोर्स के साथ बहराइच की सड़कों पर उपद्रवियों को दौड़ते हुए नजर आए. उपद्रवियों पर काबू पाने के लिए वो अपने हाथ में गन भी पकड़े हुए थे.

4. बहराइच हिंसा के बीच पुलिस सुरक्षा में प्रभावित इलाके के लोगों को दूसरी जगह पर भेजा जा रहा है. मौके पर पहुंची पुलिस राहत-बचाव के कार्य में लगी हुई है. पुलिस स्थिति को सामान्य बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. 

5. सीएम योगी के निर्देश पर होम सेक्रेटरी संजीव गुप्ता और एडीजी लॉ एंड ऑर्डर मौके पर पहुंच गए हैं. इलाके में भारी पुलिस फोर्स लगाई है. हालात काबू करने के लिए 6 कंपनी पीएसी भेजी गई है.

6. गोरखपुर, गोंडा, बलरामपुर, बाराबंकी से 6 कंपनी पीएसी बहराइच के लिए मूव की गई है. साथ ही अतिरिक्त पुलिस फोर्स को हाई अलर्ट पर रखा गया है. इसके साथ ही बहराइच में इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया है. ताकि, अफवाह न फैलाने पाए. 

 

हत्या को लेकर एफआईआर दर्ज 

पुलिस ने बहराइच मामले को लेकर अब्दुल हमीद, सरफराज, ननकऊ फहीम, साहिर खान और मारफ अली सहित 10 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. जानकारी के लिए बता दें, इस मामले में चार लोग अज्ञात हैं. मामले को लेकर तीस से अधिक लोगों में पुलिस ने अपने हिरासत में ले लिया है. मामले और लोगों में आक्रोश को देखते हुए मौके पर भारी फोर्स को तैनात किया गया है.  डीएम, एसपी से लेकर दर्जनों अधिकारी वहां मौजूद आक्रोशित लोगों को शांत करने और मनाने में जुटी हुई है. मगर सामने आ रिपोर्ट के अनुसार वहां मौजूद  परिजन मनाने के लिए तैयार नहीं है. यही नहीं वह शव का अंतिम संस्कार करने के लिये भी तैयार नहीं है. 

 

सीएम योगी एक्शन में

वहीं मिली जानकारी के अनुसार, बहराइच हिंसा को लेकर अब सीएम योगी एक्शन में आ गए हैं. मामले को लेकर सीएम योगी ने लखनऊ में हाई लेवल मीटिंग बुलाई है. मीटिंग के दौरान सीएम योगी ने दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त एक्शन लेने को कहा है.

अधिक खबरें
होलिका दहन 2025: शास्त्रों के अनुसार आज कैसे करें होलिका पूजन और दहन की विधि, जानें सही तरीका और पाएं अपार समृद्धि
मार्च 13, 2025 | 13 Mar 2025 | 8:29 AM

होली का त्योहार, जो बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना जाता है, इस बार विशेष रूप से उत्साहित हैं. फाल्गुन पूर्णिमा की रात में मनाया जाने वाला होलिका दहन हर वर्ष की तरह इस बार भी भव्य रूप से मनाया जाएगा. हालांकि इस बार होली पर भद्रा का असर रहेगा, इसलिए होलिका पूजन और दहन का शुभ समय 11:32 बजे से 12:37 बजे तक हैं. आइए जानते है होलिका पूजन और दहन की पूरी विधि ताकि घर में सुख-समृद्धि बने रहें.

लीलावती अस्पताल के फर्श के नीचे से मिले बालों से भरे कलश और इंसानी हड्डियां, काले जादू से जुड़े हॉस्पिटल के तार!
मार्च 12, 2025 | 12 Mar 2025 | 10:01 PM

मुंबई के प्रतिष्ठित लीलावती अस्पताल में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें काले जादू से जुड़ी घटनाएं और बड़े वित्तीय घोटाले का खुलासा हुआ है. अस्पताल के मौजूदा ट्रस्टियों ने आरोप लगाया है कि अस्पताल में पूर्व ट्रस्टियों ने काले जादू का इस्तेमाल किया था. उनका दावा है कि अस्पताल के फर्श के नीचे से इंसानी हड्डियों और बालों से भरे 8 कलश मिले हैं, जिसे लेकर पुलिस जांच शुरू हो गई है.

बांके बिहारी के दर्शन का बना रहे है प्लान तो जरूर पढ़े ये खबर, होली के बाद बदलेगा दर्शन का समय
मार्च 12, 2025 | 12 Mar 2025 | 9:16 PM

होली के बाद ठाकुर बांकेबिहारी जी के दर्शन समय में बदलाव किया जाएगा. इस बदलाव के साथ ही उनकी भोगराग सेवा में भी कुछ नई व्यवस्था की जाएगी. ग्रीष्मकालीन सेवा के तहत अब भोग में शीतल पदार्थों की अर्पित करने की परंपरा शुरू होगी. होली के बाद, 16 मार्च से मंदिर के पट सुबह एक घंटे पहले खुलेंगे और रात में एक घंटे देर से बंद होंगे.

Holika 2025: कब जलेगी होलिका, क्या है शुभ मुहूर्त, जानें कब तक है भद्रा का वास
मार्च 12, 2025 | 12 Mar 2025 | 9:00 PM

देशभर में रंगों का त्योहार होली बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है, लेकिन इस बार होली और होलिका दहन के मुहूर्त को लेकर एक बड़ा सवाल खड़ा हो गया है. दरअसल, फाल्गुन पूर्णिमा के दिन होलिका दहन करने की परंपरा है, लेकिन इस साल की तिथियों और खासकर भद्रा के कारण इस पर असमंजस की स्थिति बन गई है.

पेट के इस हिस्से में हो रहे दर्द को कभी न करें इगनोर, हो सकती है बड़ी समस्या, ये ड्रिंक दिला सकती है राहत
मार्च 12, 2025 | 12 Mar 2025 | 8:22 PM

आजकल की भागदौड़ भरी ज़िंदगी और गलत खानपान का असर हमारे शरीर पर गहरा पड़ रहा है. कई बार हमें पेट के ऊपरी हिस्से में हलका दर्द महसूस होता है, जिसे हम नजरअंदाज कर देते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह एक गंभीर बीमारी का लक्षण हो सकता है? अगर आपने कभी सोचा नहीं कि ये लक्षण क्या संकेत देते हैं, तो अब जानिए कि यह लिवर से जुड़ी गंभीर समस्या, यानी फैटी लिवर का संकेत हो सकता है