न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- दुनियां की पहली सीएनजी बाइक लाँच करने जा रही है बजाज. कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव बजाज ने हाल में ही बताया कि इसी वर्ष जून में बजाज के द्वारा पहली सीएनजी बाइक लाँच होने जा रही है. पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार राजीव बजाज अगले पांच साल के लिए कॉरपोरेट सोशल रेस्पॉन्सिबिलिटी में पांच हजार करोड़ का निवेश करने की बात कही है. यहीं उन्होने सीएनजी बाइक डेवलेपमेंट की बात कही. इससे पहले वे तीन पहिया व चार पहिया में वाहन के कई सीएनजी मॉडल भारत के बाजार में ला चुके हैं
बताया जा रहा है कि बजाज का ये प्रोजेक्ट सबसे शानदार प्रोजेक्टों में से एक है, टू व्हीलर को सीएनजी के तकनीक में तैयार करने वाली बजाज दुनियां की पहली कंपनी बन गई है. जून में इस बाइक को लाँच होने के बाद दुनिया की पहली सीएनजी बाइक बन जाएगी. अब तक लोग सड़कों पर पेट्रोल वाली बाइक देखी होगी लेकिन बहुत जल्द आप सीएनजी वाली बाइक भी देख सकेंगे. राजीव बजाज ने बताया कि इसी महीने 18 जून 2024 को भारत में लाँच की जाएगी. इसमें पेट्रोल के मुकाबले बेहतर माइलेज मिलने की संभावना व्यक्त की जा रही है.
ऑटो कंपनी ने सीएनजी बाइक का नाम भी रख चुकी है जिसका नाम बजाज ब्रूजर बताया जा रहा है. इसमें टेलीपाइप एमिशन को कम किया जाएगा साथ ही 50 प्रतिशत कार्बन डाइऑक्साइड के एमीशन को भी कम किया गया है. इसमें सेकेंड स्टोरेज सिलिंडर भी होने वाला है. ऑटोमेकर ने बताया कि सीएनजी बाइक की कीमत पेट्रोल बाइक से ज्यादा हो सकती है. इसके पीछे का कारण है मैनुफेक्चरिंग कॉस्ट का ज्यादा होना.