न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: भारतीय रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) की वेबसाइट और मोबाइल ऐप गुरुवार सुबह अचानक ठप हो गए, जिससे लाखों पैसेंजर्स को टिकेट बुकिंग और अन्य रेलवे सेवाओं तक पहुंचने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं. IRCTC के मोबाइल ऐप और वेबसाइट पर ट्रैफिक का दबाव इतना बढ़ गया कि यह दोनों ही प्लेटफॉर्म पूरी तरह से डाउन हो गए.
वेबसाइट और ऐप का अचानक ठप होना
रेलवे यात्रा के लिए IRCTC ऐप और वेबसाइट सबसे महत्वपूर्ण प्लेटफॉर्म्स हैं. इन पर लोग टिकेट बुकिंग, ट्रेन स्टेटस चेक, PNR स्थिति और भोजन सेवाओं के लिए आते है लेकिन आज सुबह से ही ये दोनों प्लेटफॉर्म्स यूजर्स के लिए एक बड़ा सिरदर्द बन गए हैं. कई यात्रियों ने सोशल मीडिया पर शिकायत करते हुए इस तकनीकी गड़बड़ी के बारे में जानकारी दी हैं.
सोशल मीडिया पर छाया हंगामा
ट्रेन यात्रा में व्यस्त रहने वाले यात्रियों का गुस्सा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर फूट पड़ा हैं. कई यूजर्स ने IRCTC के नाम से पोस्ट किए है और रेलवे से इस समस्या का जल्द समाधान करने की मांग की हैं. कई ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को टैग करते हुए इस आउटेज को लेकर अपनी परेशानियां साझा की हैं. X पर IRCTC अभी ट्रेंड कर रहा है और यूजर्स लगातार इस मुद्दे पर अपनी राय व्यक्त कर रहे हैं.