भरत मंडल/न्यूज 11 भारत
गांडेय/डेस्क: गांडेय प्रखंड के गांडेय बाजार स्थित अन्नपूर्णा मंदिर परिसर के समक्ष शुक्रवार को बंधू मिलन कल्याण कमिटि के द्धारा महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण के क्रम में महिलाओं को ड्राई फ्रूट्स और मसाला को पैकेजिंग का तरीका बताया गया. प्रशिक्षण के क्रम में मुख्य प्रशिक्षक दिलीप कुमार राय ने कहा कि एमआरएलएम के तहत उक्त कंपनी का संचालन किया जाता है. कंपनी का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को रोजगार से जोड़ना है. महिलाएं को समान मुहैया करवाई जाएगी, महिलाएं उसे अपने घरों में पैकेजिग करेगी. पैकेजिंग समान को संस्था के कर्मी ले जाएंगे. मौके पर दिनेश राय, चिंतामणि सिंह, मनोज सिंह, अणु देवी, गुड़िया देवी, मुन्नी देवी सहित अन्य लोग उपस्थित थे.