झारखंडPosted at: फरवरी 01, 2025 बंधु तिर्की ने दिल्ली में कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल से की मुलाकात, संगठन के विस्तार को लेकर हुई चर्चा
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल से दिल्ली में मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान संगठन के कामकाज और संगठन के विस्तार को लेकर चर्चा हुई. झारखंड में कांग्रेस का लगातार सफल कार्यक्रम चल रहा है. जिसमें आम जनता की बड़ी गोलबंदी देखने को मिल रही है. झारखंड में आने वाले दिनों में संगठन की मजबूती और उसके विस्तार के लिए रणनीति तैयार की जा रही है. बंधु तिर्की ने बताया कि गठबंधन वाली सरकार की योजनाओं से हर दिन लाभुकों की संख्या में इजाफा हो रहा है. ग्रामीण इलाकों में सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाने में संगठन के कार्यकर्ताओं की बड़ी भूमिका है. संगठन को इस दिशा में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी.