Saturday, Feb 1 2025 | Time 20:15 Hrs(IST)
  • सोनाहातू : हितजारा में 54वां मिलन महोत्सव संपन्न, हजारीबाग एफसी बना चैम्पियन
  • सोनाहातू : हितजारा में 54वां मिलन महोत्सव संपन्न, हजारीबाग एफसी बना चैम्पियन
  • नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान जारी, पुलिस ने पेक नारायनपुर थाना क्षेत्र के जंगल से हथियार व विस्फोटक किया बरामद
  • नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान जारी, पुलिस ने पेक नारायनपुर थाना क्षेत्र के जंगल से हथियार व विस्फोटक किया बरामद
  • हत्या के आरोपी को मिली आजीवन कारावास की सजा
  • हत्या के आरोपी को मिली आजीवन कारावास की सजा
  • वन भूमि में अतिक्रमण के खिलाफ वन विभाग ने कसा शिकंजा, निर्माणाधीन घर को किया ध्वस्त
  • वन भूमि में अतिक्रमण के खिलाफ वन विभाग ने कसा शिकंजा, निर्माणाधीन घर को किया ध्वस्त
  • तेनुघाट महाविद्यालय में मंत्री योगेंद्र प्रसाद का भव्य सम्मान समारोह आयोजित
  • तेनुघाट महाविद्यालय में मंत्री योगेंद्र प्रसाद का भव्य सम्मान समारोह आयोजित
  • इंश्योरेंस का पैसा दिलाने के नाम पर हुई 15 लाख से ऊपर की ठगी का खुलासा, आरोपी सकैत दास कोलकाता से गिरफ्तार
  • इंश्योरेंस का पैसा दिलाने के नाम पर हुई 15 लाख से ऊपर की ठगी का खुलासा, आरोपी सकैत दास कोलकाता से गिरफ्तार
  • बंधु तिर्की ने दिल्ली में कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल से की मुलाकात, संगठन के विस्तार को लेकर हुई चर्चा
  • बंधु तिर्की ने दिल्ली में कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल से की मुलाकात, संगठन के विस्तार को लेकर हुई चर्चा
  • गारू बीडीओ ने किया विद्यालय का निरीक्षण, लापरवाही बरतने वाले कर्मियों पर कार्रवाई करने के निर्देश
झारखंड


भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ की परिचर्चा में प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी सहित अन्य नेताओं ने बजट पर रखे अपने विचार

भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ की परिचर्चा में प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी सहित अन्य नेताओं ने बजट पर रखे अपने विचार

न्यूज़11 भारत

रांची/डेस्क: आज प्रदेश कार्यालय में भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ के द्वारा आम बजट 2025-26 पर आयोजित परिचर्चा में प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेन्द्र नाथ त्रिपाठी और महामंत्री (संगठन) करमवीर सिंह  सम्मिलित हुए और मोदी सरकार के जनकल्याणकारी बजट को सुना एवं प्रमुख निर्णयों पर अपने विचारों को रखा. इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद सहित विभिन्न क्षेत्रों के बुद्धिजिवीगण उपस्थित रहे.
 
सभी को ध्यान में रख कर बजट पेश किया गया: बाबूलाल मरांडी 
केंद्रीय बजट को लेकर झरखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष बाबुलाल मराण्डी ने कहा कि बहुत ही संतुलित बजट है. यह बजट सबका साथ, सबका विश्वास वाला बजट है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि आम बजट में युवा, बुजुर्ग, किसान सभी को ध्यान में रख कर बजट पेश किया गया है. टैक्स ने बड़ी छूट दी गई है. उन्होंने कहा कि 12लाख रूपये तक के इनकम पर टैक्स फ्री कर दिया गया. आम लोगों को को इनकम टैक्स में सीधे पांच लाख रूपये तक का तोहफा दिया गया है जो एक बड़ी राहत है. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हमारी केंद्र सरकार शुरू से बोलती है कि सब का साथ सबका विकास और सबका विश्वास के साथ काम करते है और इस बजट में दिखा कि कैसे सब क साथ सबका विकास हो रहा है. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि किसान, स्टार्ट अप, युवा सभी के बीच का बजट है.
 
पूर्व सीएम रघुबर दास ने प्रकट किए अपने विचार
बजट 2025 को देखते हुए पूर्व सीएम रघुबर दास ने कहा कि वर्ष 2025 का केंद्रीय बजट विकासवादी और प्रगतिशील बजट है. चंद शब्दों में कहे तो यह बजट लोक कल्याणकारी और देश को समर्पित दूरदर्शी बजट हैं. यह गांव, गरीब, किसान, नारी शक्ति, आदिवासी, दलित, पिछड़ा, वंचित समेत मध्यम वर्ग के साथ उद्यमियों को सशक्त और समर्थवान बनाने वाला बजट हैं. आदरणीय प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सर्वव्यापी, सर्वस्पर्शी और समावेशी बजट पेश किया है. बजट में कर सुधारों के माध्यम से मध्यम वर्ग को बड़ी राहत प्रदान की गई है. नए कर ढांचे के तहत ₹12 लाख तक की आय पर कोई कर नहीं लगेगा. इससे मध्यम वर्ग की क्रय शक्ति में वृद्धि होगी और घरेलू उपभोग, बचत और निवेश को बढ़ावा मिलेगा. कृषि क्षेत्र में उत्पादकता बढ़ाने के लिए, सरकार ने उच्च उपज वाली फसलों को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री धन-धान्य योजना शुरू करने की घोषणा की है. योजना से देश के करीब 1.7 करोड़ किसानों को मदद मिलेगी. बजट में स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार सृजन पर जोर दिया गया है, जिससे युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे. कुल मिलाकर यह बजट भारत की आर्थिक प्रगति के लिए एक मजबूत आधार प्रदान करेगा, जो 2047 तक विकसित भारत के सपने को पूरा करने में अहम योगदान देगा.
 
आम बजट पर रक्षा राज्य मंत्री की प्रतिक्रिया
रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने आम बजट 2025-26 को विकसित भारत के सपने को पूर्ण करने वाला बजट बताया है. उन्होंने कहा है कि इस बजट में देश के हर वर्ग का ख्याल रखा गया है. यह 140 करोड़ भारतीयों की आकांक्षाओं को पूरा करने का रोडमैप है. गरीब, युवा, किसान और नारी शक्ति के साथ मध्यमवर्ग को राहत देने वाले इस बजट के लिए सेठ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार प्रकट किया है. उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस बजट के माध्यम से विकसित भारत के लक्ष्य को पूर्ण करने में हर वर्ग की सहभागिता को सुनिश्चित करने का लक्ष्य रखा है. नि:संदेह यह बजट विकसित भारत के सपने को पूरा करने में नींव का मजबूत पत्थर सिद्ध होगा. रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा कि यह पहली बार हुआ है, जब जोमैटो, स्विग्गी सहित विभिन्न प्लेटफार्म पर जुड़कर घर-घर सामान पहुंचाने का काम करने वाले युवाओं को अलग से पहचान पत्र देने की बात हुई है. इसके साथ ही भारत सरकार उनका बीमा भी करेगी. यह देश के लाखों युवाओं के लिए कल्याणकारी होगा. 12 लाख तक की आय पर किसी तरह इनकम टैक्स नहीं लगाने का निर्णय भी देश के करोड़ों मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए लाभदायक सिद्ध होगा. खिलौनों को वैश्विक पहचान देने के लिए भारत को खिलौने का वैश्विक केंद्र बनाने का निर्णय भी सराहनीय है. वहीं किसान क्रेडिट कार्ड को 3 लाख से बढ़कर 5 लाख तक की सीमा का किया जाना, किसान हित में उठाया गया शानदार कदम है. इसके अतिरिक्त इस बजट में मोदी सरकार ने हर वर्ग का ख्याल रखा है ताकि विकसित भारत के लक्ष्य को पूर्ण करने में देश का हर वर्ग अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सके.
 
प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाह देव ने प्रकट किए अपने विचार
भारतीय जनता पार्टी में केंद्रीय बजट को सर्वस्पर्शी एवं समावेशी बजट बताया. प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाह देव ने कहा कि मिडिल क्लास के लिए 12 लाख रुपए तक की आय पर कोई इनकम टैक्स नहीं लगेगा. ये एक अति स्वागत योग्य कदम है. सरकार का फोकस है कि अगले 5 वर्ष सबका विकास को समर्पित रहे. शहरों को एक लाख करोड़ रुपए से विकसित करने की योजना है. वहीं किसानों के लिए प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना के अंतर्गत 100 जिलों में कृषि पर विशेष फोकस रहेगा. जल जीवन मिशन को भी 2028 तक के लिए बढ़ा दिया गया है. 
 
झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव कमलेश महतो ने दी प्रतिक्रिया
केंद्र सरकार ने आज सदन में आम बजट पेश किया आम बजट में शिक्षा, स्वास्थ्य, विकास, किसान को फोकस किया गया हैं. मिडिल क्लास टैक्स में रिलीफ से काफी उत्साहित हैं. झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव कमलेश महतो ने कहा इस बजट में झारखंड के लोगों को कुछ नहीं मिला है पूरी तरीके से यह बजट चुनावी बजट हैं. दिल्ली चुनाव और बिहार चुनाव को देखते हुए या बजट तैयार किया गया है और बीजेपी इस बजट के जरिए घोषणाएं कर रही हैं.
 
 
अधिक खबरें
नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान जारी, पुलिस ने पेक नारायनपुर थाना क्षेत्र के जंगल से हथियार व विस्फोटक किया बरामद
फरवरी 01, 2025 | 01 Feb 2025 | 7:58 PM

नावाडीह प्रखण्ड के पेंक नारायणपुर थाना क्षेत्र के जंगल में एक एके 47 सहित पेट्रोल बॉम के साथ कई कारतूस, मैगजीन व अन्य समान पुलिस ने बरामद किया है. सर्च ऑपरेशन के दौरान यह हथियार और भाकपा माओवादी नक्सलियों का कई समान पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस और सीआरपीएफ के द्वारा पेक नारायणपुर थाना क्षेत्र ऊपरघाट के जंगल में माओवादी नक्सलियों के विरोध अभियान चलाया जा रहा था.

हत्या के आरोपी को मिली आजीवन कारावास की सजा
फरवरी 01, 2025 | 01 Feb 2025 | 7:47 PM

सिमडेगा सिविल कोर्ट में आज प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजीव कुमार सिन्हा की अदालत ने सदर थाना कांड संख्या 01/2007 की सुनवाई करते हुए हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास और 10 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई.

वन भूमि में अतिक्रमण के खिलाफ वन विभाग ने कसा शिकंजा, निर्माणाधीन घर को किया ध्वस्त
फरवरी 01, 2025 | 01 Feb 2025 | 7:39 PM

गांडेय अंचल के अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के बाकी कला पंचायत के करमैय गांव में वन विभाग की जमीन पर अवैध रुप से निर्माणाधीन 3 घरों को वन विभाग की टीम ने कारवाई करते हुए शनिवार को तोड़ दिया है. बता दें कि करमैय गांव की वन विभाग की लगभग 20 डिसमिल जमीन पर करमैय गांव निवासी नसरुद्दीन अंसारी, इसाक अंसारी, इब्राहिम अंसारी और कोरियाद गांव निवासी आजाद अंसारी सभी चारों मिलकर तीन घर का निर्माण अवैध रुप से कर रहे थे. अवैध निर्माण की गुप्त सूचना गिरिडीह डीएफओ मनीष तिवारी को मिली. डीएफओ ने कारवाई के लिए खुरचुट्टा वन प्रक्षेत्र के रेंजर सुरेश रजक को निर्देश दिया.

भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ की परिचर्चा में प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी सहित अन्य नेताओं ने बजट पर रखे अपने विचार
फरवरी 01, 2025 | 01 Feb 2025 | 2:53 AM

आज प्रदेश कार्यालय में भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ के द्वारा आम बजट 2025-26 पर आयोजित परिचर्चा में प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेन्द्र नाथ त्रिपाठी और महामंत्री (संगठन) करमवीर सिंह सम्मिलित हुए और मोदी सरकार के जनकल्याणकारी बजट को सुना एवं प्रमुख निर्णयों पर अपने विचारों को रखा. इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद सहित विभिन्न क्षेत्रों के बुद्धिजिवीगण उपस्थित रहे.

तेनुघाट महाविद्यालय में मंत्री योगेंद्र प्रसाद का भव्य सम्मान समारोह आयोजित
फरवरी 01, 2025 | 01 Feb 2025 | 7:12 PM

तेनुघाट महाविद्यालय में शनिवार को पेयजल एवं स्वच्छता सह उत्पाद मद निषेध विभाग मंत्री योगेंद्र प्रसाद के स्वागत एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर सुदामा तिवारी ने मंत्री को 51 किलो की फूल माला पहनाकर एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। साथ ही स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया गया.