न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: फरवरी माह अब महज कुछ दिनों समाप्त हो जाएगा. जिसके बाद मार्च माह की शरुआत होगी. ऐसे में आपके लिए ये जाना बेहद जरुरी हैं की कब-कब बैंक बंद रहेगा. यदि बैंक से जुड़े कार्य अपने पूरे नहीं किये तो फौरन करें. RBI ने अधिसूचना कर जानकारी बताया हैं की मार्च माह 14 दिन बैंक बंद (Bank Holidays March 2024). बरहाल, छुट्टियों के दिन भी बैंकों की ऑनलाइन सेवाएं उपलब्ध रहने से बैंक ग्राहकों को कम दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा.
RBI द्वारा जारी छुट्टियों की लिस्ट में कुछ छुट्टियां राष्ट्रीय स्तर की है. उस दिन देशभर में बैंक बंद रहेंगे. वहीं, कुछ छुट्टियां स्थानीय या क्षेत्रीय स्तर की होती है. उन दिनों केवल संबंधित राज्यों या क्षेत्रों में बैंक शाखाएं बंद रहेंगी.