न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: मार्च का महीना छुट्टियों से भरा हुआ हैं. इस महीने में कई प्रमुख त्योहारों और जयंती से भरा पड़ा है, जिसमें होली और ईद जैसी महत्वपूर्ण छुट्टियां भी शामिल हैं. ऐसे में मार्च में बैंकों में कुल 14 दिन छुट्टी रहने वाली हैं. इस दौरान अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई काम करना हो तो ये लिस्ट जरुर चेक कर लें ताकि आप अपनी योजनाओं में कोई गड़बड़ी न कर बैठें.
कब-कब बैंक बंद रहेंगे?
2 मार्च (रविवार)- वीकली छुट्टी
7 मार्च (शुक्रवार)- चापचार कुट (मिजोरम) में बैंक बंद
8 मार्च (दूसरा शनिवार)- वीकली छुट्टी
9 मार्च (रविवार)- वीकली विकली
13 मार्च (गुरुवार)- होलिका दहन और अटुकल पोंगाला (उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, झारखंड, केरल)
14 मार्च (शुक्रवार)- होली- ज्यादातर राज्य
15 मार्च (शनिवार)- होली (चुनिंदा राज्य: अगरतला, भुवनेश्वर, इंफाल, पटना)
16 मार्च (रविवार)- वीकली छुट्टी
22 मार्च (चौथा शनिवार)- वीकली छुट्टी और बिहार दिवस
23 मार्च (रविवार)- वीकली छुट्टी
27 मार्च (गुरुवार)- शब-ए-कद्र (जम्मू)
28 मार्च (शुक्रवार)- जुमात-उल-विदा (जम्मू-कश्मीर)
30 मार्च (रविवार)- वीकली छुट्टी
31 मार्च (सोमवार)- रमजा-ईद (ईद-उल-फितर) मिजोरम और हिमाचल प्रदेश छोड़कर अधिकांश राज्य)
क्या इससे ऑनलाइन सेवा में होगी दिक्कत?
वैसे चिंता की कोई बात नहीं है बैंकों की ऑनलाइन सेवाएं बंद नहीं होती. आप नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और यूपीआई के माध्यम से अपना काम जारी रख सकते हैं. बैंक बंद होने के बावजूद, पेमेंट ट्रांसफर अकाउंट से जुड़ी अन्य सुविधाएं चालू रहेंगी.