देश-विदेशPosted at: अगस्त 21, 2024 Bank : आप भी चाहते हैं अपना Bank Account को बंद करवाना, तो अपनाए ये ट्रिक नहीं लगेगा शुल्क
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- आप भी करते हैं नौकरी तो आपका भी वेतन आमतौर पर आपके बैंक में जाता होगा. आपको नाम से भी बहुत सारे बैंक अकाउंट होंगे और उनमें से आप किसी एक को बंद करवाना चाहते हैं तो कुछ ऐसी बातों को आपको ध्यान में रखना होगा जिससे आगे आपको किसी तरह की परेशानी व नुकसान न उठाना पड़े. अगर आप अपने खाता को बंद करवाना चाहते हैं तो आपको खाता खुलवाने के एक साल के अंदर कतई बंद नहीं करना चाहिए. ऐसा करने पर आपको खाता बंद करने का शुल्क लग सकता है. यदि आप सोच रहें हैं कि बिना शुल्क दिए बैंक खाते को कैसे बंद करें तो आप खाता खोलने के 14 दिन के अंदर बिना शुल्क दिए खाता बंद करवा सकते हैं. इसके अलावा आप एक साल के बाद ही बिना शुल्क दिए खाता को बंद करवा सकते हैं. यदि आप ऐसे खाते को बंद करवाना चाहते हैं जिसमें पैसे हैं और पैसा निकालना चाहते हैं तो अंतिम 20,000 तक ही पैसे निकाल सकते हैं, इसके अतिरिक्त और नहीं निकाल सकते हैं. बची हुई राशि को किसी दूसरे बैंक अकाउंट में ट्रासंफर करना होगा. इसके लिए आपको नए खातों को विवरण देना होगा.