Thursday, Jan 16 2025 | Time 02:24 Hrs(IST)
देश-विदेश


Minimum Balance के नाम पर बैंकों ने मचाई 'लूट', PNB ने वसूले 1538 करोड़

पैसा भी आपका, account भी आपका और फिर penalty भी आप ही भरे..
Minimum Balance के नाम पर बैंकों ने मचाई 'लूट', PNB ने वसूले 1538 करोड़
न्यूज़11 भारत

रांची/डेस्क: बैंक में खाता भी आप खोलते हैं, और फिर पैसा भी आप ही जमा करते है. इसके बाद बैंक उसी पैसे को loan के तौर पर बांटकर ब्याज से कमाई करते है. इसके साथ ही जब भी जरुरत पड़ती है तो आप अपना पैसा निकाल लेते है और फिर मिनिमम बैलेंस की शर्त को पूरा करने से चूक जाते हैं. ऐसे में बैंक आपसे 300 से 600 रुपए तक जुमार्ना वसूल करते है. ‘Minimum Balance’ के नाम पर इस तरह बैंकों की लूट जारी है. इसी क्रम में सरकारी बैंक PNB ने तो 1,538 करोड़ रुपए की वसूली करके एक रिकॉर्ड ही बना दिया है. 

 

हाल ही में बैंकों की एक रिपोर्ट सामने आई है. इसमें ये पता चला कि बीते 5 सालों में बैंकों ने मिनिमम बैलेंस नहीं रखने के चलते अपने ग्राहकों से करोड़ो रुपए की वसूली की है. वहीं SBI ने कुछ साल पहले काफी negative publicity की वजह से इस तरह के चार्जेस वसूलना बंद कर दिया था. 

 

Punjab National Bank ने वसूले 1538 करोड़ रुपए

अगर PNB की बात की जाए तो बीते 5 सालों में 'No Minimum Balance’ के नाम पर ग्राहकों से 1,538 करोड़ रुपए की वसूली की है. इसके साथ ही Indian Bank ने 1,466 करोड़, Bank Of Baroda (BOB) ने 1,251 करोड़ रुपए और Canara Bank ने 1,158 करोड़ रुपए की वसूली ग्राहकों से की है. 

 

क्या होता है Minimum Balance ?

देश के ज्यादातर बैंक खाते में एक निश्चित राशि रखने की उम्मीद अपने ग्राहकों से करते है. इसे ही minimum balance requirement कहा जाता है. मिनिमम बैलेंस नहीं होने पर बैंक लोगों से पेनल्टी की वसूली करते हैं. बताया जाता है कि बैंक खाते में आपको हमेशा मिनिमम बैलेंस नहीं रखना होता है, बल्कि आपको पूरे महीने में औसतन एक मिनिमम बैलेंस रखना होता है. इसके साथ ही इसे कई बैंक अपने ग्राहकों से तिमाही आधार पर भी मेंटेन रखने की उम्मीद रखते हैं.

 



ये चार्जेस भी आपसे बैंक वसूलते हैं 

-सरकारी बैंकों में savings account में मिनिमम बैलेंस नहीं रखने पर 100 रुपए से लेकर 300 रुपए तक का जुर्माना देना पड़ सकता है. वहीं current account में मिनिमम बैलेंस नहीं रखने पर 400 से 600 रुपए तक जुर्माना देना पड़ सकता है. 

 

-वहीं बैंक आप से लोन और अकाउंट ओपनिंग के वक्त documentation चार्ज की वसूली करते हैं.

 

-बैंक से अगर आप अपने स्टेटमेंट की नकल या कोई कॉपी मांगते है, तब भी आपको शुल्क देना होता है.

 

-इसके साथ ही आप अगर किसी तरह के पेमेंट में डिफॉल्ट करते है तो आपको बैंक को जुर्माना देना होता है.

 

-वहीं आप अगर अपनी ओवरड्राफ्ट लिमिट से अधिक पैसा निकालते हैं, तो आपको बैंक को चार्ज पड़ता होता है.

 

-वहीं लोन के मामलों में बैलेंस शीट submit नहीं करने से लेकर पेपर्स के रिन्यूअल नहीं कराने तक आपको बैंक को चार्जेस देने होते हैं.
अधिक खबरें
एक और शर्मसार कर देने वाला मामला, उत्तराखंड में नहाती लड़की का बनाया अश्लील वीडियो, आरोपी गिरफ्तार
जनवरी 15, 2025 | 15 Jan 2025 | 11:51 AM

उत्तराखंड से एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां एक युवक ने अपनी पड़ोसन के नहाते हुए अश्लील वीडियो को रिकॉर्ड किया. यह घटना 13 जनवरी को हुई, जब लड़की अपने घर के बाथरूम में नहा रही थी. आरोपी राहुल, जो बरेली का निवासी है और निकटवर्ती गांव में किराए पर रह रहा था. आरोपी बाथरूम के पास स्थित अटैच बाथरूम से वीडियो बना रहा था.

इस सुपरफूड के सेवन से हो सकते है ये 5 बड़े नुकसान, जानें कैसे बचें इन समस्याओं से
जनवरी 15, 2025 | 15 Jan 2025 | 8:35 AM

अलसी जिसे सुपरफूड के रूप में माना जाता है, अपने स्वास्थ्य लाभों के कारण आजकल बहुत लोकप्रिय हो गया हैं. ओमेगा-3 फैटी एसिड, फाइबर और अन्य पोषक तत्वों से भरपूर होने के कारण इसे दिल की सेहत, पाचन और त्वचा के लिय फायदेमंद माना जाता है लेकिन क्या आप जानते है कि अलसी हर किसी के लिए फायदेमंद नहीं हैं?

मुंबई में आर्म्ड फोर्सेज वेटरन्स डे में शामिल हुए रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, बलिदानियों को दी श्रद्धांजलि
जनवरी 14, 2025 | 14 Jan 2025 | 7:44 PM

9वें आर्म्ड फोर्सेज वेटरन्स डे के अवसर पर मुंबई में स्थित नौसेना डॉकयार्ड मेमोरियल में वीर बलिदानियों को रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने 14 जन्वेरी को श्रद्धांजलि अर्पित की और उन्हें नमन किया. इस दौरान उन्होंने सभी पूर्व सैनिकों से संवाद करते हुए उनके कुशलता के बारे पुछा और आयोजित कार्यक्रम को संबोधित भी किया.

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! Mahakumbh 2025 को लेकर राजधानी रांची होकर जाएंगी यह Special Train, देखें पूरी लिस्ट
जनवरी 14, 2025 | 14 Jan 2025 | 6:28 PM

महाकुंभ 2025 में देश और विदेश के कोने-कोने से श्रद्धालुओं के आगमन का तांता लगा हुआ है. इसे लेकर भारतीय रेल ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए देश के हर हिस्से से महाकुंभ स्पेशल ट्रेन चलाई है. ऐसे में श्रद्धालुओं का कुंभ मेला जाने के लिए बहुत सुविधा हुई है. राजधानी रांची से महाकुंभ के लिए कुल 10 स्पेशल ट्रेन चल रही है. ऐसे में आप अगर महाकुंभ जाने का विचार कर रहे है. तो ट्रेनों के बारे में जरूर जान ले.

JOB ALERT: AIIMS में निकली 4576 पदों पर बंपर भर्ती, 10 वीं पास उम्मीदवार कर सकते है अप्लाई, जानें पूरी डिटेल
जनवरी 14, 2025 | 14 Jan 2025 | 6:06 PM

अगर आप सरकारी नौकरी करने का सपना देख रहे है,, तो वह खबर आपके लिए है. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स (AIIMS) ने सामान्य भर्ती परीक्षा को लेकर ग्रुप B और ग्रुप C के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इस परीक्षा के लिए इच्छुक उम्मीदवार 31 जनवरी 2025 ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. आइए आपको इस भर्ती की सारी जानकारी देते है.