अमन कुमार/न्यूज़11 भारत
लातेहार/डेस्क: लातेहार एसपी को मिली सूचना के आधार पर पुल निर्माण कार्य के नाइट गार्ड की हत्या में शामिल 5 अपराधी को लातेहार पुलिस गिरफ्तार किया गया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए लातेहार एसपी कुमार गौरव ने प्रेस वार्ता कर बताया की बीते 26 दिसंबर को औरंगा नदी पर बन रहे पुल के नाईट गार्ड बालगोविंद साहू पिता स्वर्गीय मुंशी साहू ग्राम उलगड़ा लातेहार निवासी को लेवी के लिए अपराध कर्मियों द्वारा कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दिया गया था. तथा अपराधियों द्वारा घटनास्थल पर झारखंड संघर्ष जनशक्ति मोर्चा के लेटर पैड छोड़कर घटना की जिम्मेदारी संगठन के प्रदीप सिंह के द्वारा लिया गया था. घटना जिसमें मृतक के पुत्र प्रदीप साहू द्वारा लातेहार थाना में मामला दर्ज कराया गया था. जिसके बाद मामले का उद्वेदन करते हुए लातेहार एसपी के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी लातेहार अरविंद कुमार के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया गया.
शुक्रवार की देर रात छापेमारी के क्रम में इस कांड में सम्मिलित पांच लोगों भुनेश्वर सिंह ग्राम भूसुर लातेहार, रमेश सिंह ग्राम भुसुर लातेहार, छोटेलाल उराँव पिपरागढ़ा लातेहार, रामचन्द्र उराँव पिपरागढ़ा लातेहार, सनोज उराँव पिपरागढ़ा लातेहार निवासी को गिरफ्तार किया गया. उन्हें मंडल कारा लातेहार भेज दिया गया गया .वही उनके पास से घटना में प्रयुक्त हथियार व टांगी बरामद किया गया. इसके अलावा इन लोगों के पास से तीन भरठुआ बंदूक दो,मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है. वही छापेमारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी लातेहार अरविंद कुमार थाना प्रभारी दुलर चौड़े, थाना सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार रमाकांत गुप्ता राहुल सिंह समेत सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.