न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने हाल ही में घरेलू क्रिकेट के नियमों में महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं. अब यदि कोई खिलाड़ी गेंद पर लार लगाता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. साथ ही, रिटायर्ड हर्ट होने वाले खिलाड़ी को दोबारा खेलने का अवसर नहीं दिया जाएगा, और उसे आउट माना जाएगा. ये नए नियम रणजी ट्रॉफी 2024 के नए सीजन से पहले लागू किए गए हैं, और इनसे संबंधित कुछ शर्तें भी हैं.
रिटायर्ड हर्ट खिलाड़ियों के संबंध में नियमों में परिवर्तन
क्रिकबज़ की रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई ने रिटायर्ड हर्ट खिलाड़ियों के संबंध में नियमों में परिवर्तन किया है. अब यदि कोई खिलाड़ी चोट के कारण मैदान से बाहर जाता है, तो उसे तुरंत आउट माना जाएगा और वह दोबारा बैटिंग के लिए नहीं आ सकेगा. इस प्रक्रिया में विरोधी टीम की सहमति की आवश्यकता नहीं होगी. बीसीसीआई ने राज्य टीमों को एक प्रेस रिलीज भेजकर सभी नए नियमों की जानकारी दी है.
गेंद पर लार लगाने पर कार्रवाई
कोविड-19 महामारी के बाद क्रिकेट में कई बदलाव किए गए हैं. अब बीसीसीआई घरेलू क्रिकेट में भी कड़े नियम लागू कर रही है. यदि कोई खिलाड़ी गेंद में लार लगाता है, तो उसे पेनल्टी का सामना करना पड़ेगा, और गेंद को तुरंत बदल दिया जाएगा.
रन रोकने के नियम में बदलाव
रन रोकने के नियम में भी बदलाव किया गया है. नए नियमों के अनुसार, जब बैटर क्रॉस करने के बाद रन रोकने का निर्णय लेते हैं, तो ओवरथ्रो से बाउंड्री मिलने की स्थिति में, उन्हें केवल बाउंड्री मानी जाएगी. इस बदलाव से पहले क्रॉस करने से पहले केवल चार रन ही मिलेंगे. इन नए नियमों के जरिए खेल की गुणवत्ता को बनाए रखने और स्पष्टता लाने का प्रयास किया गया है.