न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने एक बार फिर इतिहास रच दिया हैं. उन्होंने पर्थ टेस्ट के तीसरे दिन (24 नवंबर) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार शतक लगाकर सर डॉन ब्रैडमैन का ऐतिहासिक रिकॉर्ड तोड़ दिया. कोहली के इस शानदार प्रदर्शन ने भारतीय क्रिकेट फैंस को गर्व का मौका दिया हैं.
30वां टेस्ट शतक, ब्रैडमैन को छोड़ा पीछे
विराट कली ने अपने करियर का 30वां टेस्ट शतक पर्थ के मैदान पर जमाया. इसके साथ ही उन्होंने सर डॉन ब्रैडमैन के 29 शतकों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया. कोहली ने यह उपलब्धि अपनी 202वीं पारी में हासिल की. इस रिकॉर्ड के साथ कोहली टेस्ट क्रिकेट में मैथ्यू हेडन और शिवनारायण चंद्रपॉल की बराबरी पर पहुंच गए हैं.
पर्थ टेस्ट में 81वां इंटरनेशनल शतक
विराट कोहली का यह इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का 81वां शतक हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक के मामले में कोहली अब भी दूसरे स्थान पर हैं. पहले स्थान पर सचिन तेंदुलकर है, जिन्होंने 100 शतक बनाए हैं.
पर्थ में कोहली की धमाकेदार बल्लेबाजी
कोहली ने पर्थ टेस्ट में बेहद सधे हुए अंदाज में बल्लेबाजी की और 143 गेंदों पर नाबाद 100 रन बनाए. इस पारी में 2 छक्के और 8 चौके शामिल थे. कोहली के शतक के बाद भारतीय टीम ने 6 विकेट पर 487 रन बनाकर पारी घोषित कर दी, जिससे ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 534 रनों का विशाल लक्ष्य मिला.
कोहली के नाम पर और कौन-कौन से रिकॉर्ड?
- कोहली के नाम अब टेस्ट क्रिकेट में 30 शतक दर्ज हुए हैं.
- उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक 81 शतक बनाए हैं.
- वह सबसे तेज 30 टेस्ट शतक बनाने वाले खिलाड़ियों में शामिल हो गए हैं.
कोहली का यह प्रदर्शन भारतीय क्रिकेट के इतिहास में एक और सुनहरा अध्याय जोड़ता हैं. उनकी इस पारी ने न केवल भारतीय टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया बल्कि उनके आलोचकों को भी करारा जवाब दिया हैं.