न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. इसी क्रम में रांची में पुलिस और केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के अधिकारियों के बीच एक महत्वपूर्ण संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में रांची एसएसपी, ग्रामीण एसपी, सीआरपीएफ, आईटीबीपी और बीएसएफ के उच्च अधिकारी शामिल हुए.
बैठक में शांतिपूर्ण चुनाव कराने की रणनीति बनाई गई, जिसमें बूथ सुरक्षा, नक्सल ऑपरेशन और मतदान के दौरान केंद्रीय बलों की तैनाती पर विशेष ध्यान दिया गया. नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए एरिया डॉमिनेशन को लेकर जवानों को निर्देश भी दिए गए हैं. रांची एसएसपी ने सीआरपीएफ जवानों के रहने और खाने की व्यवस्था को लेकर कई दिशा निर्देश जारी की हैं. रांची जिले के संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथों के साथ इलाकों की भी जानकारी दी गई हैं. चुनाव के दौरान बड़ी संख्या में केंद्रीय बलों का उपयोग किया जाएगा ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके.