न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः निर्वाचन आयुक्त के दो पदों की नियुक्ति के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने दो नामों पर मुहर लगा दी है. अब ये नाम राष्ट्रपति को भेजी गई है और वे इन दोनों नामों पर अंतिम मुहर लगायेंगी. निर्वाचन आयुक्त के 2 रिक्त पदों को भरने के लिए पीएम आवास में पीएम की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय चयन समिति की बैठक हुई. जिसमें कांग्रेस नेता और लोकसभा सदस्य अधीर रंजन चौधरी और केंद्रीय मंत्री अमित शाह शामिल हुए. बैठक खत्म होने के बाद पीएम ने दो नाम (बलविंदर संधू और ज्ञानेश कुमार) पर अपनी मुहर लगाई.अब इन दोनों नामों पर राष्ट्रपति द्वारा अंतिम मुहर लगाई जाएगी. बता दें. पीएम मोदी की अध्यक्षता वाले 3 सदस्यीय चयन कमिटी को 6 नाम भेजे गए थे. जिसपर विचार करते हुए चयन कमिटी ने दो नाम बलविंदर संधू और ज्ञानेश कुमार पर अपनी मुहर लगा दी है.
बैठक के बाद कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि चुनाव आयुक्त के चुनाव के लिए मुझे 212 नामों की लिस्ट दी गई थी लेकिन सरकार जो चाहेगी वहीं निर्वाचन आयुक्त बनेगा क्योंकि चयन कमिटी के पास केंद्र सरकार की बहुमत है. उन्होंने कहा कि ज्ञानेश कुमार और बलविंदर संधू चुनाव आयुक्त बने. मैं आयुक्तों के चयन के तरीके से सहमत नहीं हूं. अधीर रंजन ने कहा कि चयन कमिटी से चीफ जस्टिस को बाहर रखा गया है.
आगामी लोकसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा होने के ठीक पहले निर्वाचन आयुक्त के दो रिक्त पदों को भरने की कवायद तेज हो गई है. केंद्र सरकार ने दोनों पदों को भरने के लिए प्रक्रिया आगे बढ़ा दी है. खबर है कि चुनाव आयुक्त पद के लिए 6 नामों की लिस्ट पीएम मोदी की अध्यक्षता वाले 3 सदस्यीय चयन कमिटी को भेज दी गई है. उन नामों में ED के पूर्व प्रमुख संजय मिश्रा, CBDT के पूर्व प्रमुख पीसी मोदी, NIA प्रमुख दिनकर गुप्ता, IAS राधा एस चौहान, IRS जेबी महापात्र और दुर्गा शंकर मिश्रा के नाम शामिल है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, चयन कमेटी आज ही इन सभी नामों पर विचार करेगी और उसके बाद दो नामों का चयन कर अंतिम मुहर लगाने के लिए राष्ट्रपति को भेजेगी. अधिसूचना जारी होने के पश्चात नए कानून के तहत दो निर्वाचन आयुक्तों की यह पहली नियुक्तियां होंगी.
14 फरवरी को रिटायर हुए थे अनूप चंद्र पांडे
बता दें, निर्वाचन आयुक्त के पद से अरूण गोयल ने 8 मार्च को इस्तीफा दिया था इससे पहले 14 फरवरी को अनूप चंद्र पांडे निर्वाचन आयुक्त के पद से रिटायर हुए है. इसके साथ ही अब निर्वाचन आयुक्त (Election Commissioner) के दोनों पद खाली पड़ गए हैं. जिसे भरने के लिए कवायद तेज हो गई. इस वक्त मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) राजीव कुमार की चुनाव आयोग में एकमात्र सदस्य बच गए है.