न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: नई दिल्ली से देहरादून जा रही शताब्दी एक्सप्रेस पर पथराव की घटना सामने आई हैं. दरअसल, 17 नवंबर को सहारनपुर स्टेशन से ट्रेन के रवाना होने के बाद अस्पताल पुल और खानआलमपुरा यार्ड के बीच यह घटना घटी था. बदमाशों के पथराव से ट्रेन के कोच सी2 की सीट नंबर 18 और 19 की खिड़की का शीशा टूट गया था और इस मामले में बुधवार को FIR किया गया था.
इस घटना की सूचना मिलने पर रेलवे पुलिस (जीआरपी) और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के अधिकारी मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुके थे. एएसपी (शहर) अभिमन्यु मांगलिक ने यह बताया है कि शताब्दी एक्सप्रेस सहारनपुर स्टेशन पर सुबह 10 बजे पहुंचती है और इंजन बदलने के लिए लगभग 30 मिनट तक रुकती हैं. स्टेशन से निकलने के कुछ समय बाद ही पथराव की घटना घटी थी.
खानआलमपुरा स्थित आरपीएफ चौकी प्रभारी सत्य प्रकाश ने मामले में शिकायत दर्ज कराई हैं. बुधवार को पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं. इस घटना ने ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं.