न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: क्या कोई व्यक्ति पोस्टमार्टम के बाद फिर से जिंदा हो सकता है? यह सुनकर हैरानी जरूर होगी लेकिन ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला राजस्थान के झुंझुनूं जिले से सामने आया हैं. गुरुवार को एक व्यक्ति को मृत घोषित करने और पोस्टमार्टम के बाद, जब उसे अंतिम संस्कार के लिए चिता पर लिटाया गया, तो उसके शरीर में अचानक हरकत होने लगी.
पोस्टमार्टम के बाद चिता में हुई हरकत
यह घटना जिले के बगड़ कस्बे की हैं. यहां मां सेवा संस्थान नामक एक संस्था में रहने वाले लावारिस व्यक्ति रोहिताश को गुरुवार सुबह बेहोशी की हालत में बीडीके अस्पताल लाया गया. डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में भेज दिया. दो घंटे तक डीप फ्रीजर में रखने के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए भेजा गया लेकिन चिता पर आग देने से पहले ही उसके शरीर में हलचल देख वहां मौजूद लोग हैरान रह गए. उस घटना के तुरंत बाद ही रोहिताश को फिर से बीडीके अस्पताल लाया गया, जहां उसे आईसीयू में भर्ती किया गया. डॉक्टरों का कहना है कि फिलहाल उसकी हालत स्थिर है और इलाज जारी हैं. इस घटना के बाद तहसीलदार महेन्द्र मुंड और बगड़ पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी हैं.