न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: भारत में साइबर ठगी को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बड़ा कदम उठाया हैं. गृह मंत्रालय के डिजिटल सुरक्षा नेटवर्क ने दक्षिण-पूर्व एशिया के साइबर अपराधियों द्वारा किए जा रहे अपराधों को रोकने के लिए 17,000 से अधिक WhatsApp अकाउंट्स को ब्लॉक कर दिया हैं. यह अकाउंट्स उन अपराधियों द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे थे, जो साइबर ठगी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे. गृह मंत्रालय की ओर से संचालित "साइबरदोस्त" ने एक पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी, जिसमें बताया गया कि इन अकाउंट्स को ब्लॉक करने का उद्देश्य आपराधिक नेटवर्क को तोड़ना और भारत की डिजिटल सुरक्षा को मजबूत करना हैं.
I4C का अहम योगदान
भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (I4C) ने इन अपराधियों के नेटवर्क को नष्ट करने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए है, जिनमें हैकर्स द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे डिजिटल बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचाना भी शामिल हैं. I4C की मदद से कंबोडिया में भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार कर उनके सुरक्षित घर वापस भेजने की व्यवस्था की गई.