न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: Bengaluru में हुई एक हत्या ने लोगों के बीच डर का माहौल बना दिया हैं. यह घटना Kempegowda International Airport पर एक युवक की कुल्हाड़ी मारकर हत्या की हैं. मृतक रामकृष्ण Airport पर Trolley Operator का काम करता था.
कुल्हाड़ी से काटकर की युवक की हत्या
International Airport पर हुई इस घटना पर DCP North East ने बताया है कि आरोपी रमेश बैग के अंदर कुल्हाड़ी लेकर आया था. BMTC बस से Airport तक पहुंचा, बस में होने की वजह से उसके बैग की Scanning नहीं हुई, जिसके बाद मौका देखकर उसने Terminal 1 (Lane 1) के पार्किंग क्षेत्र में वाशरूम के पास रामकृष्ण पर लगातार वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया.
एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की है आशंका
बताया जा रहा है कि आरोपी रमेश की पत्नी का अफेयर मृतक के साथ था, जिसके चलते उसने इस घटना को अंजाम दिया हैं. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही हैं.