Tuesday, Mar 18 2025 | Time 09:28 Hrs(IST)
Breaking News

Jharkhand Weather Update: झारखंड में एक बार फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, जानिए क्या कहता है मौसम विभाग

झारखंड


18 लाख महिलाओं के साथ विश्वासघात, भाजपा नहीं करेगी बर्दाश्त : राफिया नाज़

18 लाख महिलाओं के साथ विश्वासघात, भाजपा नहीं करेगी बर्दाश्त : राफिया नाज़

न्यूज11 भारत

रांची/डेस्क: भाजपा झारखंड प्रदेश की प्रवक्ता राफिया नाज़ ने हेमंत सरकार द्वारा 18 लाख महिलाओं की मंईयां सम्मान योजना की राशि रोकने पर तीखा हमला करते हुए कहा कि “यह सरकार महिलाओं के साथ सम्मान के नाम पर छल और विश्वासघात कर रही है.” उन्होंने आरोप लगाया कि यह केवल एक झूठा वादा था कि सभी महिलाओं को मंईयां सम्मान की राशि मिलेगी, जो सत्ता में आने के लिए किया गया था, इसलिए 18 लाख महिलाओं को अब तक एक भी रुपया नहीं मिला है.
 
राफिया ने कहा, “महिला सम्मान की बात करने वाली सरकार ने 18 लाख माताओं, बहनों और बेटियों के हक को कुचला है. मंईयां सम्मान के तहत सरकार द्वारा जारी किए गए ना तो हेल्पलाइन नंबर काम कर रहे हैं, ना ही वेबसाइट, और इन समस्याओं का समाधान करने के बजाय, सरकार केवल लोगों को ठगने में व्यस्त है.”
 
उन्होंने कहा, “वहीं दूसरी तरफ़ सरकार द्वारा महिलाओं के अधिकारों को दबाया जा रहा है. यह सरकार महिलाओं को ना तो न्याय दिला पा रही है, ना शिक्षा और ना ही सुरक्षा, बल्कि उन्हें छलने का काम जारी है. इसलिए अब तक न तो महिला आयोग का गठन हुआ है और न ही धरातल पर महिलाओं को सशक्त करने के लिए एक भी योजना उतारी गई है, चाहे वह ₹2000 चूल्हा खर्च हो, ₹2500 विधवा-वृद्धा पेंशन हो या बेटियों की मुफ्त शिक्षा से लेकर महिला बैंक हो.”
 
उन्होंने कहा, “यदि सभी महिलाओं को जल्द मंईयां सम्मान की राशि नहीं मिली, तो भाजपा चरणबद्ध आंदोलन करेगी और यह मुद्दा हर घर, हर गली तक पहुंचेगा.” राफिया नाज़ ने सरकार से सवाल किया, “अगर राज्य के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर का कहना था कि ‘मंईयां सम्मान योजना’ के लिए पर्याप्त बजट उपलब्ध है और बजट में झारखंड सरकार ने 1.45 लाख करोड़ का बजट, मंईयां सम्मान के लिए पेश किया है, तो फिर 18 लाख महिलाओं को उनकी राशि क्यों नहीं दी गई? क्या यह सरकार महिलाओं के सम्मान को ठुकराने का काम कर रही है?”
 
 
उन्होंने यह भी कहा, “महिलाओं के लिए लागू योजनाओं का उद्देश्य सिर्फ सत्ता में बैठने वालों को लाभ पहुंचाना नहीं होना चाहिए, यदि महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए यह योजनाएं बनाई गई थीं, फिर सरकार ने हकदारों तक क्यों पहुंचने ही नहीं दिया?” राफिया ने स्पष्ट रूप से कहा, “भा.ज.पा. इस मुद्दे पर संघर्ष करेगी, और सरकार को जवाबदेह बनाएगी. यह लड़ाई सिर्फ 18 लाख महिलाओं के लिए नहीं, बल्कि हर महिला के लिए है!”
 
अधिक खबरें
बिजली खंभों को काटकर दिनदहाड़े बंगाल में तस्करी करनेवाले एक बदमाश को पुलिस ने रंगेहाथों दबोचा
मार्च 18, 2025 | 18 Mar 2025 | 8:18 AM

चंदनकियारी थाना क्षेत्र के इजरी नदी स्थित पुराने पुल के समीप लोहे के बिजली खंभों को काटकर दिनदहाड़े बंगाल में तस्करी करनेवाले लाघला निवासी मितन दत्ता को पुलिस ने रंगेहाथों दबोच लिया. जबकि तस्कर गिरोह के आधा दर्जन बदमाश मौके से भाग निकलने की बात थाना प्रभारी सरज कुमार ने बताया, जिसके गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी जारी होने की बात बताई गई.

Jharkhand Weather Update: झारखंड में एक बार फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, जानिए क्या कहता है मौसम विभाग
मार्च 18, 2025 | 18 Mar 2025 | 7:30 AM

झारखंड में मौसम एक बार फिर यू टर्न लेने जा रहा है. राजधानी रांची समेत पूरे राज्य में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल सकता है. भीषण गर्मी की मार झेल रहे झारखंड के लोगों के लिए मौसम विभाग ने अच्छी सूचना जारी की है.

कस्तूरबा विद्यालय भवन निर्माण में नियमों की उड़ाई जा रही धज्जियां, घटिया मेटेरियल का किया जा रहा प्रयोग, कांग्रेस नेता ने उठाये सवाल
मार्च 17, 2025 | 17 Mar 2025 | 10:58 PM

गावां प्रखंड स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय माल्डा में वर्तमान में सर्व शिक्षा अभियान के द्वारा 5 करोड़ 67 लाख रुपये की लागत से अतिरिक्त कमरों का निर्माण कराया जा रहा है. बताया जा रहा है कि वर्तमान में भारी लापरवाही, घटिया ईंट, घटिया बिजली तार आदि का प्रयोग किया जा रहा है. भवन निर्माण में अनियमितता की बात हर कोई कर रहा है.

बनपुरा जंगल में दुर्गा मंडप के पास अज्ञात लोगों ने लगाई आग, अग्निशमन वाहन से पाया गया काबू
मार्च 17, 2025 | 17 Mar 2025 | 10:44 PM

बिरनी प्रखण्ड के बनपुरा दुर्गा मंडप के पास जंगल में बगल गाँव के कुछ बच्चों ने आग लगाकर फरार हो गया. तेज हवा चलने के कारण पूरे जंगल में आग लग गई जिसके चपेट में सैकड़ों पेड़-पौधे आ गए. वहीं आग लगने की सूचना पर ग्रामीणों एवं बिरनी थाना की पेट्रोलिंग टीम ने आग बुझाने का प्रयास किया और कुछ हद तक बुझाया भी परन्तु कई अन्य स्थानों पर आग होने के कारण आग नही बुझी तभी अग्निशमन वाहन को सूचना दी गई और वाहन घटनास्थल पर पहुँचकर आग बुझाने पर काबू पाया. हालांकि ग्रामीणों ने आग लगने वालों की पहचान भी कर ली है.

बिरनी में विभाग की कार्रवाई से नहीं डर रहे हैं बालू माफिया, हर दिन सैकड़ों की संख्या में होता बालू उठाव
मार्च 17, 2025 | 17 Mar 2025 | 9:47 PM

बिरनी प्रखंड में इन दिनों अवैध रूप से बालू उठाव का मामला लगातार सामने आ रहा है. लेकिन इस पर विभाग कार्रवाई करने से क्यों डर रहे यह एक सवाल खड़ा हो रहा है. बता दे कि इन दिनों बिरनी प्रखंड के बालू घाट से अवैध रूप से दर्जनों की संख्या में ट्रैक्टर हर दिन बालू उठाव करके बड़े धड़ल्ले से बेचा जा रहा है. लेकिन अब तक विभाग इस पर खामोश क्यों है.