संदीप बरनवाल/न्यूज़11भारत
गावां/डेस्क: गावां प्रखंड स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय माल्डा में वर्तमान में सर्व शिक्षा अभियान के द्वारा 5 करोड़ 67 लाख रुपये की लागत से अतिरिक्त कमरों का निर्माण कराया जा रहा है. बताया जा रहा है कि वर्तमान में भारी लापरवाही, घटिया ईंट, घटिया बिजली तार आदि का प्रयोग किया जा रहा है. भवन निर्माण में अनियमितता की बात हर कोई कर रहा है.
लोगों की शिकायत पर कॉंग्रेस नेता मरगूब आलम विद्यालय के निर्माण स्थल पर पहुँचे. व विद्यालय में काम करवा रहे मुंशी से पूछताछ की. उन्होंने निर्माण स्थल की मापी भी की तो तय प्राक्कलन में काफी भिन्नता पाई गई. भवन में बिजली की वायरिंग में घटिया व कमजोर तार का प्रयोग किया जा रहा है. ईंट का स्तर भी काफी निम्न था. मरगूब आलम ने ईंट आदि के बिल की मांग की गई तो कार्य स्थल पर कुछ भी मौजूद नहीं था. कांग्रेस नेता ने कहा कि मामले को ले वे राज्य सरकार व वरीय अधिकारियों को लिखित जानकारी देकर जांच कराए जाने की मांग करेंगे.