अनंत/न्यूज़11भारत
बेरमो/डेस्क: स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद सिंह की स्मृति में भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति, रांची द्वारा आयोजित कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर के चौथे दिन रविवार को बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह ने दीप प्रज्वलित कर शिविर का उद्घाटन किया. इस अवसर पर 190 दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग, कैलीपर्स, वैशाखी, व्हीलचेयर और अन्य सहायक उपकरण प्रदान किए गए.
विधायक कुमार जयमंगल सिंह ने 40 दिव्यांगों को अपने हाथों से सुनने की मशीन और अन्य उपकरण वितरित किए. उन्होंने कहा कि भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति का कार्य सराहनीय है और समाज के लिए अनुकरणीय है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि वे इस नेक कार्य में हर संभव सहयोग देंगे और संस्था को एक भवन उपलब्ध कराने की घोषणा भी की.
समिति का विश्वभर में सराहनीय कार्य
समिति के ओम प्रकाश अग्रवाल और राजू दोषी ने बताया कि संस्था के अध्यक्ष ललित केड़िया और सचिव नेमी अग्रवाल के नेतृत्व में अब तक दुनियाभर में 25 लाख से अधिक दिव्यांगों को कृत्रिम अंग प्रदान किए गए हैं. झारखंड में भी संस्था ने लगभग 10 हजार दिव्यांगों को सहायता प्रदान की है। समिति की स्थापना 1975 में डी. आर. मेहता द्वारा की गई थी.
मार्च तक चलेगा शिविर, अधिक से अधिक लोग उठा सकते हैं लाभ
समाजसेवी दयानंद बर्णवाल, पूर्व नप उपाध्यक्ष छेदी नोनिया, कांग्रेसी नेता परवेज अख्तर और संतोष सिंह ने कहा कि भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति, जयपुर दुनिया का सबसे बड़ा विकलांग सहायता संगठन है. इस शिविर का उद्देश्य अधिक से अधिक जरूरतमंदों तक पहुंचकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। शिविर मार्च तक जारी रहेगा.
कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य
इस मौके पर नेमीचंद अग्रवाल, मुरारी अग्रवाल, भवानी शंकर अग्रवाल, दिलीप सिंह, मोहम्मद इमरान खान, सोनू तिवारी, संजय अग्रवाल समेत कई समाजसेवी, राजनीतिक और सामाजिक संगठनों के लोग उपस्थित थे.