प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: भारतीय जनता पार्टी द्वारा भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती को सुशासन दिवस के रूप में अत्यंत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. यह विशेष आयोजन हजारीबाग के झांझरिया पुल स्थित हजारीबाग विधायक श्री प्रदीप प्रसाद के कार्यालय में किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कोडरमा के पूर्व सांसद एवं भाजपा झारखंड प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष रविंद्र राय शामिल हुए. उनके मार्गदर्शन और वाजपेयी जी के विचारों की प्रेरणा से कार्यक्रम को एक विशेष आयाम मिला. इस आयोजन की अध्यक्षता भाजपा हजारीबाग के जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह ने की वही धन्यवाद ज्ञापन झारखंड प्रदेश के ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमरदीप यादव ने की. इस अवसर पर भाजपा के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे. अमरदीप यादव अध्यक्ष,भाजपा झारखंड प्रदेश ओबीसी मोर्चा, प्रदेश कार्य समिति सदस्य हरीश श्रीवास्तव,अनिल मिश्रा और सुदेश चंद्रवंशी, वरिष्ठ भाजपा नेता दिनेश सिंह राठौड़, भुनेश्वर पटेल मुख्य रूप से शामिल रहें. कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम सबसे पहले अटल बिहारी वाजपेयी जी की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया जिसके बाद जिला अध्यक्ष के द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत व अभिनंदन किया गया इसके बाद कार्यक्रम विधिवत रूप से प्रारंभ हुआ मंच पर आसीन सभी वरिष्ठ नेताओं ने अपना-अपना वक्तव्य रखते हुए अटल बिहारी वाजपेई जी को याद किया.
कोडरमा के पूर्व सांसद एवं भाजपा झारखंड प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रविंद्र राय ने अपने संबोधन में अटल बिहारी वाजपेयी जी को एक अद्वितीय नेता, महान कवि और सुशासन के प्रणेता के रूप में याद किया. उन्होंने कहा अटल जी का जीवन राष्ट्रभक्ति और निस्वार्थ सेवा का प्रतीक था. उन्होंने न केवल राजनीति में बल्कि देश के हर वर्ग के जीवन में सुधार लाने का कार्य किया. उनकी दूरदृष्टि और नेतृत्व ने भारत को एक मजबूत और स्वाभिमानी राष्ट्र के रूप में स्थापित किया. सुशासन की उनकी परिकल्पना ने हर व्यक्ति को सम्मान और अवसर प्रदान करने की नींव रखी. रविंद्र राय ने वाजपेयी जी की ओजस्वी वाणी और उनके विचारों को आज की राजनीति में प्रासंगिक बताते हुए कहा आज के युग में अटल जी के आदर्शों को अपनाकर हम देश में समता, समानता और सशक्तिकरण की भावना को मजबूत कर सकते हैं. उनका जीवन हमें यह सिखाता है कि राजनीति केवल सत्ता पाने का माध्यम नहीं है, बल्कि यह जनसेवा का सबसे बड़ा साधन है. उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं और नेताओं से आह्वान किया कि वे अटल जी के बताए मार्ग पर चलें और समाज में उनकी शिक्षाओं का प्रचार-प्रसार करें. कार्यक्रम के अंत में उन्होंने वाजपेयी जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा अटल जी का जीवन हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत है. उन्हें याद करना केवल एक औपचारिकता नहीं, बल्कि उनके सिद्धांतों को आत्मसात करना हमारा कर्तव्य है.
उन्होंने अंत्योदय और सबका साथ, सबका विकास जैसे विचारों को साकार करने में अहम भूमिका निभाई. वक्ताओं ने युवाओं को वाजपेयी जी के आदर्शों को अपनाने और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया. साथ ही कहा की सभी कार्यकर्ताओं से अपील की वे पार्टी के सदस्यता अभियान में सक्रिय भूमिका निभाएं और अधिक से अधिक लोगों को भाजपा से जोड़ें. उन्होंने कहा हमारे संगठन की ताकत हमारे कार्यकर्ता हैं. हमें हर क्षेत्र में पहुंचकर जनता को भाजपा के विकास कार्यों और अटल जी की विचारधारा से अवगत कराना होगा. जितने ज्यादा लोग हमारे साथ जुड़ेंगे, उतना ही देश और समाज के लिए सकारात्मक परिवर्तन लाया जा सकेगा.
भारतीय जनता पार्टी हजारीबाग के जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अटल बिहारी वाजपेयी जी को भारतीय राजनीति का युगपुरुष और सुशासन का प्रतीक बताया. उन्होंने कहा की अटल बिहारी वाजपेयी जी ने देश को एक नई दिशा दी. उनका जीवन न केवल एक राजनेता के रूप में, बल्कि एक आदर्श व्यक्ति के रूप में भी प्रेरणा देता है. उनके सुशासन की नीति और सबका साथ, सबका विकास का विजन आज भी हमारे लिए पथप्रदर्शक है. विवेकानंद सिंह ने सभी कार्यकर्ताओं से भाजपा की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान करते हुए कहा की हमें अटल जी के बताए मार्ग पर चलकर संगठन को मजबूत करना है. कार्यकर्ताओं को गांव-गांव और हर घर तक भाजपा की नीतियों और कार्यक्रमों को ले जाना होगा. इसी से हम समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं. हमारा उद्देश्य है कि हर व्यक्ति अटल जी की विचारधारा से जुड़कर समाज और देश के विकास में योगदान दे. भाजपा का हर कार्यकर्ता अटल जी के सुशासन के विचारों को आत्मसात करते हुए समाज की सेवा करेगा. कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित लोगों ने वाजपेयी जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए प्रदर्शनी का अवलोकन किया. और उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया. साथ ही, उनके आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने की योजना बनाई गई.
मौके पर जिला मंत्री कुणाल दुबे, जिला मंत्री देवनारायाण कुशवाहा, जिला उपाध्यक्ष दामोदर सिहं, जिला उपाध्यक्ष रेणुका साहु, किसान मौर्चा जिला अध्यक्ष इन्द्रनारायाण कुशवाहा, भाजपा नगर पश्चिम के मंडल अध्यक्ष विवेक बरियार, नगर पूर्वी मंडल के अध्यक्ष विजय चौधरी, कटकमसांडी पूर्वी मंडल अध्यक्ष प्रकाश कुशवाहा, युवा मौर्चा अध्यक्ष राजकरण पाण्डेय, मुखिया प्रतिनिधि रामकुमार मेहता, अशोक राणा, मुखिया नारायाण साव, कटकमदाग मुखिया संघ अध्यक्ष राजेश गुप्ता, पूर्व जिप सदस्य कौलेश्वर रजक, राअवतार शर्मा, कटकमसांडी पूर्वी जिप सदस्य प्रतिनिधि मनीष ठाकुर, विरेन्द्र कुमार वीरू, सुमन राय, पंकज मेहता, दीपक मेहता, मनीष मेहता, कृष्णा साहु, पप्पु यादव, मुकेश कुमार, फुलवा कच्छप, गुडिया कुमारी सहित सैकडो लोग सहित भाजपा जिला कमिटि के सभी लोग उपस्थित थें.