गौरव कुमार गुप्ता/न्यूज़11 भारत
गिरिडीह/डेस्क: गिरिडीह शहर के झंडा मैदान से टावर चौक तक भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा आक्रोश सह मशाल जुलूस निकाल कर कल कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी घटना में मृतकों को भावपूर्ण श्रद्धांजली दी गयी.इस दौरान आतंकी घटना में मृतक के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और आतंकवाद और आतंकवादियों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की मांग की गई .मौके पर मौजूद नेताओ ने कहा कि आतंकियों ने धर्म-पूछकर निर्दोषों की हत्या अमानवीय और कायराना कृत्य है.धर्म पूछकर की गई यह निर्मम हत्या न सिर्फ़ हमारे कानून का अपमान, बल्कि हमारे सामाजिक ताने-बाने को भी तार-तार कर देने वाली है.मौके पर भाजयुमो प्रदेशमंत्री संजीव कुमार , भाजयुमो जिलाअध्यक्ष मिथुन चन्द्रवंसी, संदीप देव, रणजीत राय, सौरभ तिवारी, कवि राज, कुंदन सिंह , राहुल राज, सुभमपांडेय, विक्की गुप्ता, श्रेयांश, दिनेश यादव, सुरेश साव, चुन्नूकांत, श्यामप्रसाद, नवीन सिन्हा, मुकेश जालान, संजीत सिंह, हर्मेन्द्र सिंह बाघा, उषा कुमारी, संजू देवी, पवन कंधवे, संत कुमार लल्लू सहित कई गणमान्य उपस्थित थे.