झारखंड » गिरिडीहPosted at: अप्रैल 23, 2025 शादी का झांसा देकर विधवा भाभी से दुष्कर्म के आरोपी अमित मंडल को पुलिस ने भेजा जेल
मनीष मंडल/न्यूज 11 भारत
गिरिडीह/डेस्क: बेंगाबाद पुलिस ने एक दुष्कर्म मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी अमित मंडल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोप है कि अमित मंडल ने अपनी विधवा भाभी को शादी का प्रलोभन देकर कई बार दुष्कर्म किया. जब पीड़िता ने शादी करने की बात कही, तो अमित मंडल ने साफ इंकार कर दिया. इधर पीड़िता ने बेंगाबाद थाना में आवेदन देकर इंसाफ की गुहार लगाई,जिसके बाद बेंगाबाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अमित मंडल को गिरफ्तार कर लिया. कांड संख्या 59/25 धारा 64(1) BNS के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी.बेंगाबाद पुलिस ने आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. थाना प्रभारी जीतेंद्र कुमार सिंह ने कहा इस मामले में आगे की जांच जारी है. पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए पुलिस प्रतिबद्ध है और आरोपी को सजा दिलाने के लिए कानूनी कार्रवाई की जा रही है. पुरा मामला बेंगाबाद थाना क्षेत्र के एक गांव का है.