भरत मंडल/न्यूज़11 भारत
गिरिडीह/डेस्क: गांडेय प्रखंड के जामजोरी पंचायत स्थित चामलिट्टी गांव में नवनिर्मित हनुमान मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बुधवार से तीन दिवसीय श्री-श्री 108 हनुमत प्राण यज्ञ का शुभारंभ हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत कलश यात्रा के साथ की गई.
यह कलश यात्रा चामलिट्टी मंदिर परिसर से आरंभ होकर लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर घसको गांव के पुराने शिव मंदिर तालाब तक गई. वहां यज्ञाचार्य पंडित धीरेन्द्र शास्त्री द्वारा वैदिक विधि-विधान से कलश पूजन कर जल भरा गया. इसके बाद कलश यात्रा पुनः मंदिर परिसर लौटकर संपन्न हुई.
कलश यात्रा में कुल 51 महिलाओं ने भाग लिया, जिनमें 9 कन्या कुमारी भी शामिल थीं. सभी महिलाएं भगवा वस्त्र धारण कर कलश सिर पर लिए श्रद्धा भाव से आगे बढ़ रही थीं. यात्रा के दौरान "जय हनुमान", "जय श्रीराम" जैसे गगनभेदी नारों से वातावरण गूंज उठा. ढोल, नगाड़े और शंखनाद से श्रद्धा का माहौल और भी भक्तिमय हो गया.
इस यज्ञ के मुख्य यजमानों में शंकर मंडल-सुजाता देवी, बजरंग मंडल-सुमन देवी, शंकर मंडल-पिंकी देवी, श्रवण मंडल-रेखा देवी और बली मंडल शामिल हैं, जो यज्ञ का ध्वज लेकर आगे बढ़ रहे थे.
यज्ञ के अगले चरण के तहत 24 अप्रैल को वेदी पूजन और अधिवास पूजन किया जाएगा. 25 अप्रैल को हनुमान प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा, हवन, महाआरती, पूर्णाहुति एवं भव्य भंडारे के साथ यज्ञ का समापन होगा.
रात में यज्ञ मंडप में पंडित नरेश पांडेय द्वारा प्रवचन और भजन संध्या का आयोजन भी किया जाएगा. इस धार्मिक आयोजन में चामलिट्टी, घसको, जोरासीमर सहित आसपास के गांवों से सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं.