न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: राजस्थान में एक बार फिर जयपुर-अजमेर हाइवे पर दर्दनाक हादसा हुआ हैं. तेज रफ्तार ट्रक ने लो-फ्लोर बस को टक्कर मार दी, जिससे बस में सवार 10 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. यह दुर्घटना जयपुर जिले के चांदपोल से बगरू जाने वाली JCTSL बस के साथ हुई, जब बस होटल हाईवे किंग के पास अजमेर रोड पर यात्रा कर रही थी. हादसे के बाद सभी घायलों को सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं.
चार दिन में दूसरी बड़ी दुर्घटना
यह हादसा महज 4 दिन बाद हुआ है, जब 20 दिसंबर को इसी हाइवे पर एक और खतरनाक दुर्घटना ने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया था. उस हादसे में 14 लोगों की जान चली गई थी और 40 गाड़ियां जलकर खाक हो गई थी. ट्रक द्वारा यू-टर्न ले रहे LPG टैंकर से टक्कर के बाद इतनी भयंकर आग लगी थी कि आसपास की कई गाड़ियां भी उसकी चपेट में आ गई. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंच गए है और घटना की जांच शुरू कर दी हैं.