न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आज के जमाने को सोशल मीडिया का ज़माना कहा जाता है. ऐसे में कई लोग एक दूसरे से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से दोस्ती करते है. सोशल मीडिया के जरिये कई लोग अपना पैशन को फॉलो करते है. इससे उन्हें अच्छा नाम भी मिलता है. लेकिन हरियाणा से एक ऐसी शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आ रही है.यहां एक व्यक्ति ने एक महिला यूट्यूबर के साथ ऐसा दुष्कर्म किया, जिसे सुनने के बाद आपका खून खौल जाएगा. आइए आपको इस मामले के बारे में पूरी जानकारी देते है.
क्या है मामला?
यह मामला हरियाणा के हिसार शहर का है. यहां एक व्यक्ति ने महिला यूट्यूबर को शादी करने के जाल में फसाया और उसके साथ दुष्कर्म किया. महिला ने आरोपी पर आरोप लगाया कि उसने शादी के झांसे में रखते हुए बीते 1 साल से उसका रेप किया. इसके साथ उसने आरोप लगाया कि वह उसका अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी भी दे रहा था. इसके साथ उसने उसे जान से मारने की भी धमकी दी थी.पीड़िता ने बताया कि वह इंटरनेट पर एक पेज चालती है. आपको बता दे कि आरोपी का नाम दीपक है. उसने उसके साथ 1 साल तक रेप किया. इस दौरान उसने उस महिला को दो बार गर्भवती भी किया. इसके बाद आरोपी ने महिला को गोलियां खिलाकर उसका गर्भपात करवाया.
साथी के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास
पीड़िता का कहना है कि आरोपी दीपक उसके कमरे में कई बार आते-जाते रहता था. उसने अपने साथियों और कई लोगों को बताया कि उसका और उस महिला की सगाई हो गई है. एक दिन आरोपी ने उसके अपने एक साथी के साथ उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश भी की थी. इसके विरोध में उसकी और आरोपी की हाथापाई ही थी . इस दौरान वह महिला चोटिल हो गई थ. इसके बाद महिला ने यह भी आरोप लगाया कि दीपक ने उसे जान से मारने का भी प्रयास किया था. इस मामले में शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है.